Site icon NamanBharat

Gadar 2: जब सनी देओल से पूछा गया था- “कभी जाओगे पाकिस्तान?” अब तारा सिंह का शानदार जवाब हो रहा वायरल

सनी देओल बॉलीवुड में एक्शन हीरो के तौर पर मशहूर हैं। भले ही सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत रोमांटिक फिल्म से की थी लेकिन इनकी इमेज एक्शन और गुस्सैल हीरो की बन गई। मौजूदा समय में सनी देओल की पहचान बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो के तौर पर होती है। बॉलीवुड के दमदार अभिनेताओं में से एक सनी देओल एक बार फिर से गदर मचाने वाले हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी आने वाली सबसे बड़ी फिल्म “गदर 2” के लिए तारा सिंह और सकीना के अपने रोल्स को फिर से निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

आपको बता दें कि “गदर 2” का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, जिन्होंने 2001 में इसका पहला पार्ट बनाया था। इन दिनों सनी देओल अपनी नई फिल्म “गदर 2” को लेकर जबरदस्त चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। इस फिल्म का पहला भाग “ग़दर” बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी, जिसके बाद से ही पूरी दुनिया सनी पाजी की फैन हो गई थी। फिल्म “गदर” दर्शकों को इतनी पसंद आई थी कि हर किसी ने उनकी तारीफ की थी। बहुत ही जल्द सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म “गदर 2” सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

फिल्म के पहले पार्ट में भी पाकिस्तान को खूब मुंह की खानी पड़ी थी और यह सिलसिला दूसरे पार्ट में भी जारी रहेगा। इसी बीच सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां उनसे पूछा गया था कि क्या वह कभी पाकिस्तान जाएंगे? जिसका जवाब अभिनेता ने बहुत ही शानदार तरीके से दिया।

पाकिस्तान जाएंगे सनी देओल!

दरअसल, सनी देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान जाने को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वो पाकिस्तान की जनता से प्यार करते हैं। जब सनी देओल से यह सवाल पूछा गया कि “आप कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे ना?” इस पर सनी देओल की तरफ से काफी शानदार जवाब मिला था। सनी देओल ने जवाब देते हुए यह कहा कि “जब जाना चाहेंगे तो जरूर जाएंगे। वहां के लोग काफी प्यार करते हैं।”

सनी देओल ने इंटरव्यू के दौरान यह कहा कि “कुछ लोगों की वजह से गलतफहमियां हो जाती हैं लेकिन अक्सर मुझे लोग ईमेल भेजते हैं, एयरपोर्ट पर मिलते हैं तो बहुत प्यार से मिलते हैं।” आपको बता दें कि सनी देओल गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए भी गए थे।

“गदर 2” फिल्म कब होगी रिलीज?

आपको बता दें कि हाल ही में गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर फिल्म “गदर 2” के निर्माताओं रिलीज डेट के साथ नया पोस्टर भी शेयर किया था। पोस्टर में सनी देओल अपने हाथ में हथौड़े को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और खंडहर में मलबे के बीच चलते हुए काफी तेज दिखाई दे रहे हैं। फिल्म को अनिल शर्मा डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे की भूमिका में एक बार फिर उत्कर्ष शर्मा ही नजर आने वाले हैं। वहीं इस बार विलेन के रूप में अभिनेता मनीष वाधवा नजर आएंगे। यानी फिल्म में अमीषा पटेल उर्फ सकीना के पिता के रोल में वह दिखाई देंगे।

 

 

 

 

Exit mobile version