बप्पा की कृपा पाना चाहते हैं तो गणेश विसर्जन से पहले कर लें ये काम, घर चलकर आएगा पैसा-समृद्धि

अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन किया जाएगा। गणेश चतुर्थी पर भक्त विधि विधान से गणपति बप्पा को घर, दुकान, पंडालों में स्थापित करते हैं और फिर 10 दिनों के बाद नदी, तालाब में उन्हें विसर्जित कर विदाई दी जाती है। आपको बता दें कि 10 दिन का गणेश उत्सव गणपति बप्पा की कृपा पाने का सबसे उत्तम समय होता है। गणेश उत्सव के दौरान 10 दिनों तक भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है और अंतिम दिन में भगवान गणेश जी की प्रतिमा को अगले साल फिर से आने की कामना के साथ विसर्जित कर दिया जाता है।

इस बार गणेश विसर्जन का मुहूर्त 9 सितंबर 2022 को सुबह 6:03 बजे से 10:44 बजे तक है। वहीं शाम का मुहूर्त 5:00 बजे से 6:30 बजे तक है। ऐसे में अगर आप गणेश विसर्जन से पहले कुछ खास काम कर लें तो जीवन की बहुत सी परेशानियां दूर हो सकती है। इसके साथ ही घर में अपार सुख-समृद्धि भी आएगी।

ज्योतिष शास्त्र में धन प्राप्ति, बेहतर स्वास्थ्य सुख, बुद्धि, समृद्धि, ग्रह दोष से छुटकारा पाने के लिए उपाय बताए गए हैं। यदि यह उपाय गणेशोत्सव के दौरान करें, तो कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है। इन उपाय को करने से बप्पा भक्तों के सारे संकट हर लेते हैं। गणेश विसर्जन में अब कुछ ही समय शेष बचे हैं। उससे पहले आप इन उपायों को आजमाकर गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

धन प्राप्ति का उपाय

आजकल के समय में ज्यादातर लोगों की सबसे बड़ी समस्या आर्थिक तंगी है। लोग आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं परंतु उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है। अगर आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए गणेश जी को गुड़ और गाय के घी से बना भोग लगाएं। इस साधारण के उपाय को करने से गरीबी दूर होगी और आपकी आमदनी में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

मनचाहा जीवनसाथी पाने का उपाय

अगर आप मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं, अगर विवाह में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है तो गणपति को हल्दी में सिंदूर मिलाकर अर्पित कीजिए। ऐसा करने से बहुत जल्द विवाह के योग बनते हैं। इस उपाय को करने के दौरान आप जल्द विवाह कराने की प्रार्थना भी करें।

वाणी दोष दूर करने का उपाय

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है, तो इसकी वजह से वाणी से संबंधित समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं जैसे तुतलाकर बोलना, अटककर बोलना, हकलाना, बुद्धि कम होना, तर्क शक्ति न होना आदि यह वाणी दोष के लक्षण हैं। अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए गणपति जी को केले की माला बनाकर चढ़ाएं। ऐसा करने से बुध ग्रह मजबूत होता है और अशुभ फल देता है।

सुख-समृद्धि पाने का उपाय

गणेश विसर्जन से पहले गणपति बप्पा को दुर्बा और मोदक का पूरे भक्ति भाव से भोग लगाएं। फिर पूरा घर मोदक का प्रसाद ग्रहण करें। ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है।

कामों में सफलता पाने का उपाय

आप भगवान गणेश जी को चार नारियल की माला बनाकर अर्पित कीजिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे सालों पुराने रुके हुए काम भी बनने लग जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि हर काम में सफलता भी प्राप्त होती है।