PICS: कॉमेडी सर्कस की गोल-मटोल ‘गंगुबाई’ हो चुकी हैं बड़ी, 22 किलो वजन घटा कर अब दिखती हैं बेहद खूबसूरत

वैसे तो अक्सर ही टीवी की एक्ट्रेस सुर्खियों में रहती हैं और उन्हीं मे से 19 साल की ये अदाकारा अब एक बार फिर सुर्खियों में है. वजह है इनका बदला हुआ वज़न. लेकिन इस बार वो अपने बढ़े हुए वज़न को लेकर सुर्खियों में नहीं बल्कि वज़न घटाने के चलते सुर्खियों में आई हैं. लॉकडाऊन के दौरान सलोनी ने अपना 22 किलो वज़न घटा लिया है. आपको याद हो 9 साल की गोलू मोलू और क्यूट सी लड़की…सलोनी दैनी. जिसने गंगूबाई बनकर लोगों को खूब हंसाया था. जिसकी कॉमिक टाइमिंग बड़े बड़ों के पसीने छुड़ा देती थी. जब कॉमेडी सर्कस महासंग्राम में ये छोटा पैकेट बड़ा धमाका नज़र आया था तो इनकी कॉमेडी ने सभी को हैरान कर दिया था. लेकिन अब सलोनी दैनी बड़ी हो चुकी हैं और बेहद खूबसूरत भी है.

लोगों के तानो से आ चुकी थी तंग

हालाँकि सलोनी ने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन जैसे जैसे वो बड़ी होती गई तो उन्हें अपने वज़न को लेकर कई तरह के कमेंट का सामना करना पड़ा था. हाल ही में सलोनी ने खुद बताया है कि, ‘मुझे ऐसे कमेंट मिलते थे- भैंस लग रही है, कितनी मोटी है, कितना खाएगी एक दिन फट जाएगी और इस तरह की कई और बातें थी जो सुनने को मिलती थी’.

कमेंट पढ़कर निराश नहीं हुई सलोनी

वहीं ऐसे कमेंट को पढ़कर सलोनी दैनी को बुरा तो लगता था लेकिन वो कभी निराश नहीं हुई. और उन्होंने खुद को नकारात्मकता से बाहर भी रखा. सलोनी के मुताबिक, ‘मैं जीवन में बेहतर चीजों की दिशा में काम करती रही हूं और ऐसे लोगों के बारे में नहीं सोचती हूँ. लॉकडाउन के दौरान अब तक मैं 22 किलो वजन कम कर चुकी हूं.’

बेहद क्यूट सलोनी दैनी

बता दें सलोनी बचपन में जितनी गोलू मोलू और क्यूट थी वहीं अब ये कलाकार बेहद खूबसूरत हो गई हैं. इनकी ट्रासफॉर्मेशन की तस्वीरें इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं. इनकी फैन फोलोविंग भी काफी बढ़ गई है.

ऐसे हुई कॉमेडी फील्ड में एंट्री

दरअसल सलोनी इस वक्त 19 साल की हैं और जब उन्होंने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की तब वो केवल 3 साल की थी. उन्होंने पहले मराठी सीरियल्स और मराठी फिल्मों में काम किया था. इसीलिए उन्हें टेलीविज़न की सबसे यंग कॉमेडियन के तौर पर जाना जाता है. अपने करियर पर बात करते हुए सलोनी ने बताया था ‘जब मैं पहली कक्षा में थी, तो मुझे काम करने और कॉमेडी करने की इच्छा नहीं थी, लेकिन अचानक, छोटे मियां सामने आया और उसी पल सोच बदल गई. यह बहुत आश्चर्यचकित करने वाला था और मुझे महसूस हुआ कि यही वह चीज है जिससे मैं प्यार करती हूं. यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा रहा है और मैं इसे कभी नहीं भूल सकती हूँ.’