कोरियोग्राफर गीता कपूर के पास है करोड़ों रुपयों की जायदाद, जानिए एक एपिसोड में कितनी फीस लेती हैं?

जानी मानी हस्ती गीता कपूर को आज हर कोई जानता है, इन्होंने बड़े से बड़े एक्टर या एक्ट्रेस को अपने इशारों पर डांस करवाया है. आपको बता दें कि कोरियोग्राफर गीता कपूर अपनी मेहनत के दम पर फिल्म जगत में आज एक बहुत ही ज्यादा नाम कमा चुकी है. इन्होंने बहुत लंबा सफर तय किया है. जानकारी के लिए बता दें कि आज गीता कपूर करोड़ों की मालकिन हो चुकी है. हालाँकि बात गीता कपूर के स्वभाव की करी जाए तो गीता कपूर बहुत मेहनती महिला है. दरअसल वह मेहनत के दम पर ही आज यहां तक आ गई है. गौरतलब है कि उन्होंने कई रियलिटी शो में जज के रूप में भूमिका निभाई है एवं लोग उन्हें प्यार से गीता मां कह कर पुकारते हैं.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गीता कपूर ने अपने करियर को तब शुरू कर दिया था जब वह 15 साल की हुआ करती थी. यह इस उम्र में प्रसिद्ध फिल्म मी कोरियोग्राफर फराह खान की मंडली में जुड़ गई थी. गीता मां ने कई जाने माने साॅन्ग पर कोरियोग्राफ किया हुआ है मगर उन्होंने पहले अपने कैरियर को बैकग्राउंड डांसर के रूप में शुरू किया था और आज यह एक जज के रूप में काम करती है.

आपको मालूम हो कि कई हिंदी गानों में गीता कपूर बैकग्राउंड डांसर के रूप में दिखाई दी है. इनमें से “मैं हूं ना” फिल्म का गाना “गोरी गोरी” और “कुछ कुछ होता है” का “तुझे याद ना मेरी आई” आदि गाने बेहद ही मशहूर हैं. हालाँकि इन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और आज सफलता के मुकाम पर ये आ चुकी है.

दरअसल अपनी मेहनत के बल पर गीता मां ने फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. बता दें कि आज वह करोड़ों की मालकिन हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास 22 करोड़ से भी अधिक की प्राॅपर्टी है. यहां तक कि वह एक शो में जज के रूप में 15,00000 रुपए तक भी फीस लेती है.

वहीं गीता मां की अभी उम्र 48 साल की है पर आज भी वह सिंगल ही है. उन्होंने किसी से भी शादी नहीं रचाई. कुछ दिन पहले उनकी एक सोशल मीडिया हैण्डल पर तस्वीर शेयर हुई थी जिसमें उन्होंने सिंदूर लगाया हुआ था, जिसके बाद काफी विवाद हो गया पर बाद में गीता मां ने सफाई दे कर कहा था कि यह लूक केवल एक फोटोशूट के लिए तैयार करवाया गया था. बता दें कि गीता मां डांस के सुपरस्टार , डांस इंडिया डांस , डीआईडी लिटिल मास्टर और सुपर डांसर जैसे कई रियलिटी शो में जज के रूप में दिखाई देती रही है.