Site icon NamanBharat

मजेदार जोक्स : पुलिस – हमें आपके घर की तलाशी लेनी है, सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है…! पति – साहब खबर तो

हंसते मुस्कराते रहने से जिंदगी बहुत ही आसान हो जाती है। जीवन जीते रहना भी एक कला है। जिंदगी सिर्फ काटनी थोड़ी ही है, जिंदगी जो जीनी है। ऐसे में जिंदगी को खुलकर जीने के लिए हंसना जरुरी है। आपके लिए लाएं हैं ऐसे ही मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी।

पुलिस – हमें आपके घर की तलाशी लेनी है,
सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है…!
पति – साहब खबर तो पक्की है, पर…
पुलिस (हैरानी से) – पर क्या…?
पति – अभी वो मायके गई है…!

गोलू- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, तुम इस संसार की सबसे सुंदर लड़की हो रिंकी…
रिंकी- ओह, लेकिन बगल में मुझसे भी ज्यादा सुंदर लड़की खड़ी है,
गोलू- अच्छा तो अब मैं ये iphone 13 किसको दूं?
तभी रिंकी ने कहा- तो, अब क्या मैं अपने बाबू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या…

लड़की देखने हरीश सपरिवार पहुंचा।
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी।
लड़की वालों ने कहा, ‘सीमा की आवाज कोयल जैसी है,
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है।
हरीश ने कहा, ‘जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?

 

एक हैंडसम लड़का क्लास में आया।
और सारी लड़किया देखते ही दीवानी हो गईं।
लेकिन फिर लड़के ने आते ही कुछ ऐसा कहा कि लड़कियां बेहोश हो गईं।
सोचो क्या कहा होगा? थोड़ी जगह देना बहन जी।
झाड़ू लगानी है, हाय रे बेरोजगारी।

 

अध्यापक (छात्रों से)- बच्चों, अगर औरत विवाहित हो
तो उसकी निशानी क्या है?
छात्र- मांग का सिंदूर
अध्यापक- और पुरुष अगर विवाहित हो तो कैसे पता चलता है?
छात्र- उसका लटका हुआ परेशान चेहरा देखकर

 

पंडितजी की कथा और अपने बीवी की व्यथा बिलकुल एक जैसी होती हैं
समझ में तो कुछ ज्यादा नहीं आता, फिर भी उसे ध्यान लगा-कर सुनने का नाटक करना ही पड़ता है..!
शादी के वक़्त भाई समझौता दोनों ही करते है।
स्त्री.. अपने मां बाप व मायका छोड़ देती हैं
और पुरुष अपने सुख-शांति व अच्छे दिनों की उम्मीद।

 

लड़का – तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की – तमन्ना
लड़का – तुम्हारे पापा का नाम सरफरोशी है क्या?
लड़की – क्यों?
लड़का – क्योंकि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.

मोनू बाथरूम से निकला तो भी उसके हाथ में फोन था
सोनू -हमेशा फोन में लगा रहता है मोनू -सॉरी यार
सोनू -तू जब फ्री होता है तो क्या करता है.. मोनू -फोन चार्ज करता हूं
मोनू -और फ्री कब होता है.. जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है
सोनू बेहोश

 

दादा और पोता आपस में बात करते हुए…
दादा – लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है,
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है
पोता- दादाजी इसे लकवा नहीं हुआ वह सेल्फी ले रही है…

 

पतलू – भाई कहां जा रहे हो?  मोटू – यार सोना खरीदने जा रहा हूं।
सुना है सोने में भारी गिरावट आई है
पतलू – तुझसे ऐसा किसने कहा?
मोटू – अरे कल ही न्यूज में सुना
सोने में काफी गिरावट आई है पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब मोबाइल फोन के कारण 5 घंटे ही सोते हैं.

गांव की एक औरत ने तेजी से आ रही बस को रोककर बोली…
ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा – कहां जाना है?
औरत बोली – जाना कहीं नहीं है. बच्चा रो रहा है जरा पों पों बजा दो चुप हो जाएगा.

Exit mobile version