Video: बारिश में भीग रहे कुत्ते को बचाने के लिए बच्ची ने लगा दी अपनी छतरी, मासूम की इंसानियत ने जीता लोगों का दिल

बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। अगर बच्चों की सही से देखभाल की जाए तो हमारे देश का भविष्य उज्जवल हो सकता है। हम जब अपने बच्चों को शुरुआत में जो सिखाते हैं, वही उनके व्यवहार में परिवर्तित हो जाता है। अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना और शिष्टाचार सिखाना बहुत ही आवश्यक होता है। यह उन्हें अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और सही तरीके से बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मासूम बच्ची कुत्ते को बारिश से बचाने की कोशिश करती हुई नजर आ रही है।

कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ काम बेहद छोटे लगते हैं परंतु उसका असर काफी बड़ा होता है। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख कर यह तो कहा जा सकता है कि यह कोई जरूरी नहीं है कि आप बड़े काम के जरिए अपनी प्रतिभा की पहचान कराएं। वीडियो में देख सकते हैं कि एक छोटी सी मासूम बच्ची बारिश में अपने छाते के जरिए बेजुबान कुत्ते को बचाने की कोशिश कर रही है।

बारिश से बेजुबान कुत्ते को बचाने के लिए बच्ची ने खोल दिया अपना छाता

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें लड़की के दयाभाव को दर्शाता है, जिसमें वह अपने कुत्ते को बारिश से बचाने की कोशिश करती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची बारिश में एक बेजुबान कुत्ते को भेजने से बचाने के लिए अपने छाते का इस्तेमाल कर रही है।

मासूम बच्ची की यह कोशिश लोगों के दिलों को जीत रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वीडियो हुआ जमकर वायरल

इस वीडियो को ट्विटर पर @TansuYegen नाम के अकाउंट द्वारा साझा किया गया है, जिसे 62 लाख से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं हजारों लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। कई यूजर्स मासूम बच्ची के लिए खूबसूरत कॉमेंट्स कर रहे हैं।


इस दिल छू लेने वाले वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने यह लिखा है कि “यकीनन बच्ची की समझदारी ने हमारा दिल जीत लिया।” इतना ही नहीं बल्कि एक और अन्य यूजर ने वीडियो को देखने के बाद कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “आपकी डिग्री सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है, अगर वो आपके व्यवहार में ना देखें।” इसके अलावा बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो इस वीडियो को देखने के बाद यह कह रहे हैं कि जरूरी नहीं है कि मदद का स्तर बढ़ा हो।

इसके साथ ही इस तरह के रिएक्शन भी आए कि एक छोटी सी मासूम बच्ची की दरियादिली वाकई कमाल है। वही एक और यूजर ने कमेंट करते हुए यह कहा कि इस तरह के दृश्य को देखने के बाद भला कोई तारीफ किए बिना कैसे रह सकता है। इसी तरह लगातार सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।