पार्लर जैसा निखार और ग्लो पाने के लिए घर पर ही इस तरह से करें गोल्ड फेशियल, 30 मिनट में दिखेगा ऐसा शानदार रिजल्ट

इस दुनिया की हर लड़की ये चाहती है की वो सबसे खुबसूरत दिखे और खूबसूरती पाने के लिए लोग ब्यूटी पार्लर में जाकर समय और पैसे दोनों ही बर्बाद करते है जबकि हमारे घर में ही ऐसी चीजे मौजूद होती है जिसका इस्तेमाल करके  हम खुबसूरत और ग्लोविंग स्किन पा सकते है |ब्यूटी पार्लर में  जब भी हम फेशिअल कराने जाते है तब हमारे चेहरे  पर न जाने  कितने तरह की  केमिकल युक्त क्रीम लगाये जाते है जिसके वजह से हमे इंस्टेंट निखार और ग्लो तो मिल जाता है पर बाद में ये हमारे चेहरे पर साइड इफ़ेक्ट भी डालते है और इस वजह से हमारी स्किन बहुत  जल्दी ही खराब होने लगती है और समय से पहले ही बुढ़ापा नजर आने लगता है |

वही आजकल बाजार में  इंस्टेंट ग्लो के लिए कई सारे फेशिअल  उपलब्ध है जिनमे से गोल्डेन फेशियल सबसे ज्यादा पॉपुलर है और गोल्डन फेशियल ने हमारे चेहरे पर  सोने जैसा निखार आ जाता है और  चेहरा  ग्लो करने लगता है  और  आज हम आपको घर पर ही किये जाने वाले गोल्डेन फेशियल के बारे में यहाँ बताने जा रहे  है जिसे करने के लिए आपको किसी महंगे क्रीम की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आपके किचन में मौजूद कुछ सामान की मदद से ही पार्लर जैसा गोल्डेन फेशियल घर पर ही कर सकती है और  इसमें आपका ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और मेहनत भी ज्यादा नही लगेगी |तो आइये जानते है इस गोल्डेन फेशियल  को करने की विधि

स्टेप 1- क्लीनिंग (स्किन की सफाई)

किसी भी तरह  का  फेशियल करने के लिए सबसे पहला जो स्टेप होता है वो होता है फेस क्लीनिंग क्योंकि फेशियल करने से पहले  फेस क्लीनिंग करने से चेहरे की सारी गंदगी धुल  और प्रदुषण सब  निकल जाता है और चेहरे के रोम छिद्र से भी सैर गंदगी निकल जाती है |वही फेस क्लीनिंग के लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच दूध लेना है और रुई के कुछ बड और इस रुई को दूध में भिगोकर चेहरे और गर्दन को अच्छे से साफ करना है और जब ये रुई ज्यादा  गंदी हो जाये तब दूसरी रुई को दूध में भिगोकर चेहरा साफ करना  है  और इस तरह से आपका चेहरे पर जमी सारी धुल और गंदगी एकदम सफी हो जाएगी |

स्टेप 2- स्क्रबिंग (चेहरे को स्क्रब करना)

फेस क्लीनिंग के बाद अब दुसरे स्टेप में आपको करना है  स्क्रबिंग और स्क्रबिंग करने से आपके चेहरे पर मौजूद सभी डेड सेल्स  निकल जाती है और चेहरा डीप क्लीन हो जाता है और आपको स्क्रब के लिए थोड़ी सी चीनी लेनी है और उसे पीसकर अच्छे से पाउडर बना ले और इस चीनी के पाउडर में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच निम्बू का रस मिलाये और इसे मिक्स करके पेस्ट तैयार कर ले और  अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर हल्के हांथोंसे लगाये और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें और 5 मिनट तक ऐसा करने के बाद चेहरे को साफ पानी से अच्छे से धो ले |

स्टेप 3- स्टीमिंग

स्क्रबिंग करने के बाद आप आपको करना है स्टीमिंग और इस स्टेप में आपको अपने चेहरे को भाप देना होता है जिससे चेहरे के सभी बंद हुए स्किन पोर्स खुल जाये और चेहरा अन्दर से निखर जाये और इसके लिए आपको एक बाउल में खूब गर्म पानी लेना है और एक टोवल से मुंह ढककर इस पानी का भाप लेना है  इससे आपका चेहरा बहुत मुलायम हो जायेगा |

स्टेप 4- फेस मास्क लगाएं

अब बारी है सबसे लास्ट स्टेप की और इसमें आपको चेहरे पर फेस मास्क लगाना है और इसके लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच हल्दी लेनी है और इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल ,1 चम्मच शहद ,1 चम्मच दही ,औए आधा चम्मच निम्बू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करना है और इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाये और इस 15 मिनट त चेहरे पर लगा के छोड़ दे और फिर चेहरे को साफ पानी से अच्छे से धो ले और इस फेशियल ने आपके चेहरे पर इंस्टेंट निखार तो आएगा ही साथ ही चेहरे की चमक और ग्लो लम्बे समय तक के लिए बनी रहेगी और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी चेहरे पर नहीं होता है