Site icon NamanBharat

बड़ी खबर: कैंसर से बच गयी है सोनाली बेंद्रे ,डॉक्टर्स ने दी ये बड़ी खुशखबरी

पिछले कुछ दिनों से शाहरुख, सलमान और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स के साथ कई हिट फिल्में दे चुकीं सोनाली बेंद्रे को लेकर काफी खबरे सामने आ रही है जिसमे ये  पता चला है की सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है  और वो इस वक्त न्यूयॉर्क  में अपना इलाज करा रही है जहाँ उनके साथ उनके पति और  उनका बेटा रणवीर  भी  उनके साथ है और इस बात की जानकारी सोनाली ने खुद दी है । सोनाली ने एक ट्वीट के जरिये  ये कहा, ‘जब आप जिंदगी से ज्यादा उम्मीदें रखते हैं तो तब वो एक जोर का झटका देती है । हाल ही में मुझे पता चला कि मुझे हाई ग्रेड कैंसर है । मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं । मैं इन सबकी शुक्रगुजार हूं ।’

‘पिछले कुछ दिनों में मुझे लोगों का बहुत प्यार मिला है । मैं इतना प्यार पाकर खुद को खुशनसीब महसूस कर रही हूं । मेरे साथ पूरा परिवार मेरी ताकत बनकर खड़ा है ।’ पिछले महीने सोनाली हिंदुजा सर्जिकल हेल्थकेयर में एडमिट हुई थीं ।जिसके बाद लगातार बॉलीवुड के सभी सेलिब्रिटीज ने उन्हें हौसला दिया और उन्हें इस जंग से जीतने की हिम्मत दी जिसके वजह से आज सोनाली इतनी कठिन परिस्थिति का भी हिम्मत से सामना कर रही है |बता दें कि सोनाली से पहले एक्टर इरफान खान भी न्यूरो एंडोक्राइन नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं । वो फिलहाल लंदन में हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं|

जैसा की हमे जानकारी मिली थी की बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली ब्रेंद्रे मेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही है जिसे कैंसर की चौथी स्टेज (आखिरी) भी कहा जाता है और इस स्टेज में इलाज सम्भव तो होता है लेकिन बेहद मुश्किल होता है और इस बात को जानकर लोगो को काफी दुःख पहुंचा था जिसके बाद हर कोई सोनाली बेंद्रे की सलामती के लिए दुआ करने लगा था |

लेकिन अभी अभी जो खबर सामने आ रही है  वो हम सभी के लिए के बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अभी अभी जो खबर सामने आ रही है उसमे ये बात कही जा रही है की सोनाली की जान को अब खतरा नहीं है |दरअसल डॉक्टरों का के स्टेटमेंट सामने आ रहा है जिसमे ये कहा जा रहा है की सोनाली बेंद्रे के अब ठीक होने के ज्यादा से ज्यादा चान्सेस हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की खबरे भी सामने आ रही है |

बता दे सोनाली को बेंद्रे इन दिनों  हाई ग्रेड मेटास्टेटिक कैंसर  से जूझ रही है और मेटास्टेटिस कैंसर का मतलब ये है कि एक जगह कैंसर के सेल मौजूद नहीं हैं. जहां से कैंसर की उत्पत्ति हुई है, उससे शरीर के दूसरे अंग में वो फैल चुका होता है जिसपर डॉक्टरों का कहना है की मेटास्टेटिसाइज़ होना  किसी किसी केस में जानलेवा हो सकता है और कई बार जानलेवा नहीं भी हो सकता है अगर इसका समय रहते पता चल जाये और इसका सही इलाज हो जाये तो इसमें मरीज की जान बच सकती है |हालाँकि “स्टेज 4 के कैंसर में सर्जरी नहीं की जा सकती. इसलिए केवल कीमो का सहारा लिया जाता है|

खैर इन सब बातों से ज्यादा जरूरी है हमारे लिए सोनाली बेंद्रे का इस बड़े  खतरे से बाहर आना जिसके बाद अब सोनाली जल्द ही अपना इलाज कराकर अपने परिवार के साथ वापस इंडिया आ जायेंगे और इससे बड़ी ख़ुशी की बात हम सब के लिए क्या हो सकती है |

Exit mobile version