मजेदार जोक्स: लड़की – जानू ये गूगल मेल होता है ये फीमेल , इसपर बॉयफ्रेंड ने जो जवाब दिया वो जानकर हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट

हम सभी के जीवन में दुःख और सुख तो लगे ही रहते है और यही संसार का नियम है पर मनुष्य को अपने जीवन के हर परिस्थिति में हमेशा ही खुश रहना चाहिए और लोग अपने जीवन में दुखों की वजह से खुश नहीं रह पाते और आज के इस वर्तमान समय में हर दूसरा आदमी किसी न किसी बात को लेकर तनाव में जी रहा है और जब हम हद से ज्यादा तनाव लेने लगते है तब इसका असर हमारे सेहत पर भी पड़ता है और वही विज्ञान ने भी ये माना है की लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन तब ऐसे में हमे अपने जीवन में सदैव ही खुश रहना चाहिए |आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं. इस जोक्स को पढ़कर आपको ना सिर्फ हंसी आएगी बल्कि आपका दिमाग में रिलेक्स हो जाएगा  तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

 

1.संता पाकिस्तान में बम रखते हुए पकड़ा गया.

पाकिस्तानी सरकार ने उससे पूछा- तूने ऐसा क्यों किया?

संता को उस समय कुछ नहीं समझ आया तो उसने

हड़बड़ी में कह दिया…

संता- मैंने यहां बम चढ़ाने की मन्नत मांगी थी

 

 

2.संता- और बेटा तुम्हारा इम्तिहान कैसा हुआ?

पप्पू- उन्होंने ऐसे सवाल पूछे जो मुझे पता ही नहीं थे

संता- तो…

पप्पू- तो मैंने भी ऐसे जवाब लिख दिए जो उनको नहीं पता होंगे

 

3.पत्नी : सुनिए जी, मुझे एक नई साड़ी खरीदनी है.

पति : मगर तुम्हारी अलमारी तो साड़ियों से भरी पड़ी है.

पत्नी : अरे वो साड़ियाँ तो सारे मोहल्ले की औरत देख चुकी.

पति (झल्लाकर) : तो फिर साड़ी क्या लेनी, मोहल्ला ही बदल लेते है.

 

4.दो सहेलियां आपस में बात कर रही थीं…..

पहली सहेली- पता है, अच्छा पति किसी को नहीं मिलता….!

दूसरी सहेली- तो फिर….?

पहली सहेली- मिले हुए को ही….

डांट-फटकार कर अच्छा बनाना पड़ता है…..!!

 

5.पत्नी- अजी सुनते हो, इस बार गर्मियों की….

छुट्टियों में हम कहां चलेंगे…..?

पति (रोमांटिक अंदाज में गुनगुनाते हुए)-

जहां गम भी ना हो आंसू भी ना हो….बस प्यार ही प्यार पले….!

पत्नी- देखो जी…. ऐसा तो बिलकुल नहीं हो सकता….

मैं तो साथ चलूंगी ही चलूंगी….!

 

6.जीजा के सामने मुस्कुराना तो….

हर सालियों का अदा है…!

वाह!… वाह!… वाह!….

जीजा के सामने मुस्कुराना तो….

हर सालियों का अदा है और….

जीजा जो इसे प्यार समझे वह सबसे बड़ा गधा है..!!

 

7.स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा,

“दु:ख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है ।”

अर्थ स्पष्ट करें ।

रमेश :”बीवी हमेंशा घर में होती है,

साली आती जाती रहती है ।”

मास्टरजी ने रमेश के लिये भारतरत्न सिफारिश की है ॥

 

8.पति ने दूसरे कमरे से पत्नी को व्हाट्सएप पर मैसेज किया –

मुन्ने को सुला दिया हो तो मैं सोने आ जाऊं…?

उधर से मैसेज आया- मम्मी सो गई हैं,

मैं उनके मोबाइल में गेम खेल रहा हूं…!

9.पत्नी- सुना है कि जन्नत में पति के साथ पत्नी को नहीं रहने देते….?

पति- बिल्कुल सही सुना है आपने….!

पत्नी- ऐसा क्यों….?

पति- अरे पगली इसलिए तो उसे…..

जन्नत कहते हैं….!!