अब लड़कियों को सरकार दे रही है बिलकुल मुफ़्त में Scooty, जानिए कैसे इस योजना का उठा सकते हैं लाभ

आज के समय में लड़कियां हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करती हुई नजर आती है. वरना एक समय ऐसा था जब लड़कियों को ज्यादा पढ़ने लिखने की अनुमति प्राप्त नहीं थी और उस समय लड़कियों को केवल घर के कामकाज ही सिखाए जाते थे. लेकिन समय बदल गया है आज के टाइम में लड़कियां ना केवल पढ़ाई बल्कि नौकरी के मामले में भी लड़कों के कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए दिखाई देती है. इतना ही नहीं कई क्षेत्रों में तो लड़कीयां, लड़कों से भी आगे निकल चुकी है. लड़कियों को शिक्षा का अधिकार दिलाने में सरकार भी समय-समय पर तरह-तरह की योजना चलाकर पढ़ने के लिए लड़कियों को प्रोत्साहित करती है.

गौरतलब है कि ऐसी ही एक योजना अब लड़कियों के लिए चलाई गई है जिसका नाम ‘रानी लक्ष्मीबाई योजना’ है. इस योजना के तहत लड़कियों को निशुल्क स्कूटी दी जाएगी. चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा किए गए घोषणा पत्र में इस बात का जिक्र भी किया गया था की ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी दी जाएगी. योजना की शुरुआत इसलिए की जाएगी ताकि लड़कियां आत्मनिर्भर बन सकें. एक ऐसी योजना होगी जिसका लाभ सरकारी स्कूल और विश्वविद्यालय के छात्रों के अलावा निजी विश्वविद्यालय की छात्रा भी उठा सकती है. योजना जल्द ही शुरू होने जा रही है. योग्य छात्रा योगी सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं.

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

इस योजना में आवेदन करने के लिए योग्य छात्राओं के पास यह सभी दस्तावेज होना काफी जरूरी है. शिक्षा प्रमाण पत्र, बैंक खाता, पासपोर्ट आकार का फोटो, आयु प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड इन दस्तावेजों के साथ साथ परिवार वालों की आया भी दो लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. योजना के तहत सभी मेधावी छात्रों को स्कूटी खरीदने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस योजना की राशि सीधे छात्राओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. जिससे की स्कूटी खरीदने में छात्राओं की मदद हो सके इस योजना को चलाने का सरकार का मकसद छात्राओं को सीधा शिक्षा से जोड़ना है.

यह होनी चाहिए छात्राओं की योग्यता

विद्यार्थी किसी विश्वविद्यालय या फिर कॉलेज का छात्र हो और साथ ही विद्यार्थी के 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन में 75% अंक हो. इसके अतरिक्त विद्यार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक हो. योजना का आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकता है और इस योजना का लाभ केवल छात्राएं ही उठा सकती है. इसी के साथ इस योजना के साथ-साथ छात्राएं किसी और योजना का लाभ ना उठा रही हो.

कैसे किया जाएगा चयन?

सभी मेधावी छात्रों का डाटा मिलने के बाद सरकार द्वारा तय किए गए बजट के अनुसार इस योजना पर काम किया जाएगा. छात्राओं का चयन करने के लिए उनके 12वीं के अंकों को आधार बनाया जाएगा. कोई छात्रा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के लिए पढ़ाई कर रही है तो उसके ग्रेजुएशन के अंकों को आधार बनाकर चयन किया जाएगा. इस सारी प्रक्रिया के दौरान जो छात्राएं सरकार के द्वारा चुनी जाएगी उन्हीं को फ्री स्कूटी दी जाएगी.