बॉलीवुड के इन 5 सितारों ने अपनी आंखों से देखी है अपने बच्चों की मौत, अंदर से टूट गया था ये एक्टर 

आपने अक्सर बॉलीवुड सितारों को काफी शान-ओ-शौकत और खुशहाल जिंदगी जीते हुए देखा होगा। इन फिल्मी सितारों को देखकर आपको अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि इन्हीं किसी बात का दुख या फिर गम भी होगा। हालांकि ये सितारें टीवी पर मुस्कुराते औ मस्ती मजाक करते हुए दिखाई देते है लेकिन आज आपको हम कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने ऐसे बुरे समय का सामना किया है जिसके बारे में जानकर आपकी आंखें भी भर आएंगी। इस आर्टिकल में आप उन सितारों के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने आंखों के सामने अपने दिल के टुकड़ों की मौत देखी है।

गोविंदा-

हिंदी सिनेमा के नंबर 1 हीरो कहे जाने वाले गोविंदा एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें आपने हमेशा हंसते-हंसाते देखा है। जहां फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से गोविंदा ने खूब नाम कमाया वहीं उनका परिवार भी उनसे काफी खुश रहता है हालांकि गोविंदा की जिंदगी में एक ऐसा पल भी आया था जब उनके परिवार में एक के बाद एक मौतें होने लगी थी। बता दें कि गोविंदा की पहली  बेटी की मौत महज 4 महीनों में हो गई थी। पहली संतान को खोने के दुख में गोविंदा को काफी बड़ा धक्का लगा था।

कबीर बेदी-

वहीं  बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी की बात करें तो कबीर भी संतान खोने के दर्द से गुजर चुके हैं। कबीर बेदी को बहुत बड़ा धक्का लगा था जब उनके 26 साल के बेटे सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली थी। दरअसल सिद्धार्थ पढ़ाई के प्रैशर के चलते डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। जिसके इलाज के लिए उन्होंने कुछ ऐसी दवाईयां ली थी जिसने उनकी सेहत को और बिगाड़ दिया था। अपने जवान बेटे को इस तरह खुद से दूर जाता देख कबीर बेदी काफी टूट गए थे।

आमिर खान-

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान आज भले ही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बेहद खुश नज़र आते हैं लेकिन आमिर की जिंदगी में भी एक दौर ऐसा आया था जब उन्होंने अपनी संतान खोई थी। बता दें कि आमिर की पत्नी गर्भवती थी लेकिन किसी कारण उनका मिस कैरेज हो गया था। वहीं अपने बच्चे को पैदा होने  से पहले ही खो जाने पर आमिर को काफी धक्का लगा था।

महमूद-

सिनेमा जगत के दिग्गज सितारों में से एक महमूद दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। पर्दे पर अक्सर लोगों को हंसाने वाले महमूद ने भी अपने जवान  बेटे की मौत का दर्द झेला है। बता दें कि महमूद के बेटे मैक अली खान अभी संगीत की दुनिया में अपना नाम बनाने की कोशिशों में ही थे कि उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। मैक को महज 31 साल की उम्र में ही कार्डियक अरेस्ट हो गया था। बता दें कि मैक म्यूजिक एलबम यारों सब दुआ करो में दिखाई दिए थे।

शेखर सुमन-

वहीं फिल्मों में अक्सर लोगों को हंसाने वाले शेखर सुमन की बात करें तो शेखर की जिंदगी में भी एक ऐसा समय आया था जब उन्होंने अपने बेटे को खोया था। शेखर सुमन ने अलका से शादी की जिसके बाद उनकी जिंदगी बेहद खुशी खुशी गुजर रही था लेकिन एक दिन जब शेखर को ये पता चला कि उनके बड़े बेटे आयुष को  दिल की बीमारी है तो शेखर के पैरों तले जमीन खिसक गई। उस समय शेखर के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपने बेटे का इलाज करवा पाते। शेखने के बेटे का महज 11 साल की उम्र में ही निधन हो गया था।