शादी की पहली ही रात में दुल्हन ने दुल्हे को पहुंचा दिया अस्पताल, होश आते ही पति बोला- मेरी बीवी से…

हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि शादी एक पवित्र बंधन होता है. ये दो लोगों के जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण रिश्ता होता है. कहा ये भी जाता है कि जोड़ियां ऊपर वाला बना कर भेजता है. मगर कई बार लोगों के साथ धोखा भी हो जाता है. शादी का छलावा दे कई बार लोग एक दूसरे का फायदा भी उठा लेते है. समय बदल चुका है और लोग स्वार्थी हो चुके है ऐसे में हमें बेहद सतर्क और सावधान रहना चाहिए. आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताएंगे जिससे आप जानकर हैरान हो जाएंगे. आपका इंसानियत से तक भरोसा उतर सकता है. दरअसल मामला एक धोखे की शादी का है जो एक परिवार के साथ घटित हुई है. आइए जानते है पूरा सच.

बता दे बात शिकोहाबाद की है एक परिवार शादी के सपने सजाया बैठा था. दूल्हा भी अपनी होने वाली पत्नी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था. वहीं दुल्हन भी अपनी पूरी तैयारी से आयी थी,और फिर दुल्हन ने अपनी इस काली करतूत को अंजाम दिया, जिसे दूल्हे सहित पुरे परिवार को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. दरअसल शिकोहाबाद में एक जोड़ी शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे थे. मगर दूल्हे वालों को यह शादी बहुत महंगी पड़ गई. शिकोहाबाद थाने के अंदर आने वाले और आरोज के रहने वाले धर्मेंद्र के परिवार के साथ शादी के नाम पर ठगी हो गई. परिवार वालो को लगा की अच्छा रिश्ता मिल गया है, और अच्छा रिश्ता देख के उन्होंने कोई जाँच पड़ताल नहीं की ना ही लड़की की कोई इन्क्वायरी की, क्यूंकी धर्मेंद्र का रिश्ता कही हो नहीं रहा था,जब ये रिश्ता मिला तो जल्दबाज़ी में शादी की डेट दे दी गई और धर्मेंद्र की शादी के जश्न मनने लगे. शादी बहुत धूमधाम से हुई.

वहीं विदाई कराकर दुल्हन को घर ले आया गया. शादी के बाद के रस्म चल रही थी और इसी दौरान मौका देख कर शादी मे मिली मिठाईया दुल्हन ने अपने हाथ से सबको एक एक कर खिलाई और खाते ही सब बेहोश होते गये. फिर दुल्हन सारे जेवरात लेकर फरार हो गयी. अगले दिन जब किसी को आते जाते नहीं देखा और ना आवाज़ आई तो पड़ोसीयो से पता चला की क्या हुआ घर मे फिर सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुल्हन मौके से फरार हो चुकी थी. वह अपने साथ सभी कीमती सामान लेकर गायब हो गई थी. अब ये मामला पुलिस के पास है,और अभी इसकी जाँच पड़ताल की जा रही है. फ़िलहाल पूरा परिवार अस्पताल में है और सभी का इलाज जारी है. इस घटना से सभी को गहरा सदमा पहुंचा है.