तस्वीर में छिपी है नीली आँख वाली लोमड़ी, अगर आपने ढूंढ ली तो आपसे स्मार्ट कोई नहीं

ऑप्टिकल इल्यूजन यह एक ऐसी तस्वीर होती है जो एक तरह से इंसानी दिमाग को भ्रम में डाल देती है. अक्सर इस तरह की तस्वीरों में किसी न किसी तरह का कोई रहस्य छुपा होता है और आजकल सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरें शेयर करने का खूब ट्रेंड बना हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स भी इन तस्वीरों में छुपे हुए रहस्य को ढूंढने में खूब दिलचस्पी लेते हुए दिखाई देते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर को शेयर करने के बाद लोग तस्वीर में 24 सेकेंड के अंदर एक नीली आंखों वाली लोमड़ी ढूंढने का चैलेंज दे रही है.

बता दें कि दरअसल इस तस्वीर में बहुत सारी लोमड़िया दिखाई दे रही है और सारी लोमड़ीया एक जैसी ही है. इस तस्वीर में चैलेंज यह छुपा है कि इन सभी लोमड़ियों के बीच से सोशल मीडिया यूजर्स को एक नीली आंखों वाली लोमड़ी ढूंढ कर दिखानी है. गौरतलब है कि तस्वीर में दिखाई देने वाली ज्यादातर लोमड़ीयो की आंखों का रंग ब्राउन है. इस तस्वीर में छुपे हुए इस रहस्य को खोजने के लिए चाहे तो आप सब लोग कितना भी समय ले सकते हैं. लेकिन अगर आपने यह काम महज 25 सेकेंड के अंदर कर दिया तो सच में आप एक जीनियस इंसान हैं. क्योंकि ज्यादातर लोग इतने समय में यह नीली आंखों वाली लोमड़ी ढूंढ पाने में सफल नहीं हुए हैं.

25 सेकंड में ढूंढ कर दिखाएं 

जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऐसी पहेली है जिससे आपकी आंखों का टेस्ट किया जा सकता है कि आपकी आंखें कितनी ज्यादा तेज है. इस पहेली को सॉल्व करने में ज्यादातर लोग 1 मिनट से अधिक का समय ले रही हैं. लेकिन अगर आप सभी लोगों में से कोई इस काम को महज 25 सेकेंड के अंदर करके दिखा देता है तो वह एक रिकॉर्ड ब्रेकर बन जाएगा. क्योंकि बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो इस पहेली को 25 सेकेंड के अंदर सॉल्व कर पाए हैं. यह तस्वीर देखने में तो किसी कार्टून की पिक्चर जैसी लगती है और इसमें दिखाई दे रही सभी लोमड़ियो की आंखें भूरे रंग की है. तस्वीर तो बिल्कुल साफ है लेकिन नीली आंखों वाली लोमड़ी को ढूंढने के लिए आप सभी लोगों को बाय और नीचे की तरफ गौर से देखना होगा.

यहां छिपी हुई है लोमड़ी

लेकिन आप अगर अभी तक तस्वीर में छिपी हुई इस नीली आंखों की लोमड़ी को ढूंढ कर तस्वीर को सॉल्व नहीं कर पाए हैं. तो चलिए हम आपकी इस लोमड़ी को ढूंढने में मदद कर देते हैं. नीली आंखों वाली लोमड़ी फोटो ने के लिए आपको बाई तरफ ध्यान लगा कर देखना होगा. इतनी सारी लोमड़ीयो के बीच में है नीली आंखों वाली लोमड़ी आपको जोड़े में खड़ी हुई दिखाई देगी. ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें वह तस्वीर होती है जो इंसान की आंखों और दिमाग को भ्रम में डाल देती है. दरअसल ऐसी तस्वीरों में चीजें हमारे सामने होती है लेकिन भ्रम पैदा होने के कारण बस हम उन्हें देख नहीं पाते. इन तस्वीरों के जरिए हमारी दिमाग और आंखों की अच्छी कसरत हो जाती है.