तस्वीर में दिख रहे आमों के अंदर छुपा है एक तोता, बड़े-बड़े सुरमा भी ढूँढने में हो चुके हैं फेल

जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि आजकल सोशल मीडिया पर ‘ऑप्टिकल इल्यूजन’ वाली तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इन्हीं तस्वीरों में से बीते कुछ दिनों से एक तस्वीर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है. इस तस्वीर को देखने के बाद तेज नजर और दिमाग वाले लोगों का भी सर चकरा जाता है. हालांकि इस तरह की तस्वीरें देखने के बाद दिमाग और आंखों की खूब कसरत हो जाती है. आज हम आपके सामने एक ऐसी ही सर चकरा देने वाली तस्वीर को लेकर आए है. इस तस्वीर को देखने के बाद एक बार तो आप सब लोगों को भ्रम होगा. क्योंकि इस तस्वीर में आप सभी लोगों को सैकड़ों आम के फलों के बीच एक तोते को ढूंढना है. लेकिन ज्यादातर लोग इस तोते को ढूंढने में असफल साबित हुए हैं.

गौरतलब है कि वायरल हो रही इस तस्वीर को बड़े ही ध्यान से देखिए इस तस्वीर में आपको ढेर सारे आम के फल दिखाई दे रही होगे. बताते चलें कि इन रंग-बिरंगे आम के फलों के बीच एक तोता छिपा हुआ है जिसको आप को महज 1 मिनट के अंदर ढूंढ के दिखाना है. वैसे जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दे किस तोते को ढूंढने की कोशिश सोशल मीडिया पर कई सारे लोग कर चुके हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर लोग असफल रहे.

आपको मिला क्या ये तोता?

तो चलिए जल्द से जल्द अपने तेज दिमाग को घूमाए और फोटो में छिपे इस तोते को ढूंढ कर दिखाएं. तस्वीर को बड़ी ही गौर से देखो अगर आप तस्वीर को जूम करना चाहे तो तस्वीर को जूम करके देख ले. लेकिन तस्वीर में छुपे इस तोते को जल्द से जल्द ढूंढ कर दिखाएं हम भी तो देखें आपका दिमाग और आंखें कितनी तेज है. अभी तक इस तस्वीर में से कई लोग तोते को ढूंढ निकालने की नाकाम कोशिश कर चुकी है अब आपकी बारी है. वैसे इस तस्वीर में 1 मिनट में तोता ढूंढने में कई लोग सफल रह गए हैं लेकिन आप हार मत मानना.

बता दे कि आम के बीच तोता ढूंढने वाली इस तस्वीर में और कुछ नहीं है बस आप सभी लोगों की आंखो का भ्रम है अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपके लिए इस तोते को ढूंढना ज्यादा भी मुश्किल काम नहीं होगा. क्योंकि तोता इसी तस्वीर में छुप कर बैठा हुआ है और यह इतना भी मुश्किल काम नहीं है. जहां ज्यादातर लोग इस तस्वीर में छिपे तोते को ढूंढने में असफल रही हैं वहीं कई लोगों ने इस तोते को बड़ी ही आसानी से ढूंढ ही लिया है. इस तोते को ढूंढना इसलिए भी मुश्किल होता है क्योंकि इस तोते का रंग-रूप बिल्कुल आम के फलों की तरह ही है. जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि आम के फलों का रंग लाल और हरा है वैसे ही तोते का रंग भी लाल और हरा है इसलिए यह तस्वीर आंखों को भ्रम पैदा करती है.