भारतीय सेना के जवान ने पहले बच्चे को बचाया, फिर गोद में लेकर सिर पर फेरा हाथ, दिल जीत रही है यह तस्वीर

इंटरनेट की दुनिया पर आए दिन हमें कोई ना कोई तस्वीर और वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। कुछ तस्वीरें और वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देखने के बाद हम सबका पूरा दिन बन जाता है। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिससे दिन बिगड़ भी सकता है। इंटरनेट की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, इसके बारे में बता पाना बहुत ही मुश्किल है।

इसी बीच ट्विटर पर शेयर की गई एक तस्वीर ने धमाल मचा दिया है। इस तस्वीर ने कई लोगों के दिलों को छुआ है। दरअसल, इस तस्वीर में एक आर्मी ऑफिसर को एक बच्चे के साथ देखा जा सकता है। तस्वीर में एक सेना के जवान ने उस बच्चे को अपनी गोद में उठाकर उसके सिर पर ममता वाले हाथ फेरे। उनकी इस तस्वीर ने इंटरनेट का दिल जीत लिया है। सभी का मन खुश कर दिया है।

भारतीय सेना के जवान की तस्वीर ने जीत लिया दिल

आपको बता दें कि गुजरात के सुरेंद्रनगर जिला में एक 18 महीने का एक मासूम बच्चा 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। भारतीय सेना के जवानों ने बच्चे को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन चलाया। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड, पुलिस वाले, स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद थे। जब बोरवेल से बच्चे को निकाल लिया गया, तो उसके बाद उस मासूम बच्चे को एंबुलेंस में ले जाया गया।

भारतीय सेना के जवानों ने बच्चे को रेस्क्यू कर उसे जीवनदान प्रदान किया। इंटरनेट पर जो तस्वीर और वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि बच्चे को एक सेना के जवान ने अपनी गोद में उठा रखा है और वह सेना का जवान उस बच्चे के सिर पर ममता वाले हाथ फेर रहा है। जवान की वर्दी से यह मालूम हो रहा है कि उनका नाम सौरभ है। उनकी इस तस्वीर में इंटरनेट का दिल जीत लिया है। इस तस्वीर को देखने के बाद सभी का मन खुश हो गया है।

इस फोटो को मंत्री हर्ष संघ्वी ने भी किया शेयर

आपको बता दें कि इस तस्वीर को मंत्री हर्ष संघवी के द्वारा भी शेयर किया गया है। मंत्री में दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक दूसरे ट्वीट से यह मालूम हो रहा है कि जिस जवान की तस्वीर वायरल हो रही है उनका नाम कैप्टन सौरभ है। कैप्टन सौरभ और गोल्डन कटर आर्टिलरी ब्रिगेड की उनकी टीम ने बच्चे की जिंदगी बचाई। इस फोटो को देखकर कई लोगों के दिलों में सेना के जवानों के प्रति आदर और बढ़ गया।

ट्विटर पर शेयर की गई इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि “भावनाओं और कर्तव्य का मेल, भारतीय सेना को सलाम।” इस फोटो को हजारों लोगों द्वारा पसंद किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बच्चा खेलते हुए बोरवेल में गिरा था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बच्चे का नाम शिवम है। शिवम खेलते हुए 7 जून की रात को तकरीबन 8:00 बजे बोरवेल में गिर गया था। जिला प्रशासन को इस बारे में सूचना दी गई और उन्होंने सेना से मदद मांगी। बहुत ही जल्द सेना की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पहली नजर में तो यह बहुत कठिन लग रहा था परंतु यह बचाव कार्य सेना की वजह से सरल हो गया। करीब 45 मिनट तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जिसके बाद शिवम की जान सेना ने बचा ली।

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। यहां देखिए…