बेटे की शादी को खास बनाने के लिए पिता ने छपवाया 4 किलो का निमंत्रण कार्ड, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, शादियों का सीजन चल रहा है। शादियों के सीजन में बहुत से लोग विवाह के बंधन में बंध चुके हैं और बहुत से शादी करने जा रहे हैं। हर कोई अपनी शादी को खास बनाने के लिए तरह तरह के इंतजाम करता है। लोग यही चाहते हैं कि उनकी शादी लोगों को सालों साल तक याद रहे इसलिए शादियों को खास बनाने के लिए अलग-अलग चीजें लोग करते हैं।

शादी-ब्याह में लोग जमकर पैसा खर्च करते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि लोग शादी में अपने बजट से भी ज्यादा पैसा खर्च कर देते हैं। शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है जो जीवन में एक ही बार होता है। लोग शादी के फंक्शन में किसी भी चीज की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं और वह इसे यादगार बनाने की हर संभव कोशिश करते चाहे। गरीब इंसान ही क्यों ना हो, वह भी अपने घर की शादी धूमधाम के साथ करता है। शादियों के सीजन में आप सभी लोगों को भी शादी के निमंत्रण कार्ड मिल रहे होंगे।

अगर हम अमीर लोगों के घर की शादी की बात करें तो उनकी शादी की चर्चा सालों साल तक होती है। इसी बीच एक ऐसा शादी का कार्ड सुर्खियों में बना हुआ है जिसके बारे में जानकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे। दरअसल, एक शख्स ने अपने बेटे की शादी को खास बनाने के लिए 4 किलोग्राम का निमंत्रण कार्ड छपवा दिया। जी हां, एक गुजराती बिजनेसमैन ने कुछ ऐसा ही किया जिसे जानकर हर कोई हैरान हो गया।

आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर गुजराती व्यापारी के बेटे की शादी सुर्खियों में छाई हुई है। बता दें कि गुजराती व्यापारी मुलेशभाई उकनी ने पिछले ही महीने अपने बेटे की शादी की थी और इस शादी में उन्होंने 4 किलो का निमंत्रण कार्ड छपवाया।

यह कार्ड बहुत ही खास था, जिसे जानने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर जरूर हो जाएंगे। यह खबर जानने के बाद आपके दिमाग में काफी सवाल आ रहे होंगे, जैसे कि आखिर इस कार्ड में ऐसा क्या खास है और इस कार्ड की कीमत क्या है? तो चलिए आपके सारे सवालों का हम जवाब देते हैं।

दरअसल, शादी का यह निमंत्रण कार्ड बेहद खूबसूरत है। मुलेशभाई उकनी को कान्हा में अपार श्रद्धा है इसलिए कार्ड में सबसे पहले द्वारकाधीश के श्री कृष्ण भगवान की तस्वीर लगाई गई थी। इस कार्ड को डब्बानुमा बनाया गया था। अगर हम इसके रंग की बात करें तो हल्का गुलाबी था। बॉक्स की तरह दिखने वाले इस खूबसूरत शादी के कार्ड को खोलने के बाद जब मेहमानों ने इसके अंदर देखा तो वह भी हैरान हो गए थे।

जी हां, इसके अंदर मलमल के कपड़े में चार छोटे छोटे बॉक्स थे और इन चारों बॉक्स में ड्राई फ्रूट्स डाले हुए थे। एक बॉक्स में काजू, दूसरे बॉक्स में किशमिश, तीसरे बॉक्स में बादाम तथा चौथे बॉक्स में चॉकलेट रखा गया था। कार्ड के वजन के बारे में बात करें तो यह 4 किलो 280 ग्राम का कार्ड था और इस कार्ड के अंदर 7 पेज में थे। कार्ड के अंदर रखे हुए पेजों में शादी के 3 दिन चलने वाले कार्यक्रम की सारी जानकारी लिखी हुई थी। अब आप इस कार्ड की कीमत भी जान लीजिए। इस कार्ड की कीमत ₹7000 थी।

आपको बता दें कि यह शादी राजस्थान के जोधपुर में हुई थी। यह शादी ‘उम्मेद भवन पैलेस’ में हुई जो 26 एकड़ में बना हुआ है। यह भारत के सबसे शाही और महंगे होटलों में से एक है। अगर हम उम्मीद पैलेस में एक कमरे की एक रात की कीमत के बारे में बात करें तो दो लाख से तीन लाख दो लाख तक है। वहीं हनीमून सुइट की कीमत साढ़े सात लाख एक रात की है। इस शादी में मेहमानों को परोसे जाने वाली एक प्लेट की कीमत ₹18000 थी।