सिंगर गुरु रंधावा अपने टैलेंट के दम पर बन चुके है इतने करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक ,लक्जरी गाड़ियों का भी रखते है बेहद शौक

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने  पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा   आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है और गुरु रंधावा ने बेहद ही कम समय में हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान  बनाने में कामयाब हुए हैं और  गुरु रंधावा ने ‘हाई रेटेड गबरू’ से लेकर ‘सूट सूट करदा’  जैसे कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दे कर हर किसी को  अपनी दमदार आवाज का दीवाना बनाया है और मौजूदा समय में गुरु रंधावा की गिनती बॉलीवुड के सबसे टॉप  सबसे सफल सिंगर के लिस्ट में होती है|

बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा का जन्म 30 अगस्त साल 1991 को  गुरदासपुर में हुआ था और  बीते 30 अगस्त 2021 को गुरु रंधावा ने अपना 30वां जन्मदिन  सेलिब्रेट किया है और  आज हम आपको मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं|

गुरु रंधावा मौजूदा समय में म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बहुत ही जाना माना नाम बन चुका है और इन्होंने अपनी दमदार आवाज से हर किसी का दिल जीता है और अपने  बेहतरीन सिंगिंग टैलेंट के दम पर गुरु रंधावा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो चुके हैं और  आज के समय में गुरु रंधावा इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय सिंगर बन चुके हैं|

गौरतलब है कि गुरु रंधावा ने  बेहद ही  कम उम्र में अपने सिंगिंग कैरियर की शुरुआत कर दी थी और वही इन्होंने बॉलीवुड में ना सिर्फ गाने गाए हैं बल्कि गुरु रंधावा ने कई गानों का लिरिक्स भी लिखा है |

इसके अलावा गुरु रंधावा गानों में म्यूजिक देने का भी काम करते हैं और  गुरु ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली में छोटे-छोटे कार्यक्रमों में  परफॉर्मेंस देकर  किया था और वही अपने सिंगिंग कैरियर के साथ-साथ गुरु रंधावा ने अपनी एमबीए की  डिग्री भी हासिल की है|

गुरु रंधावा ने बतौर  सिंगर अपने कैरियर की शुरुआत साल 2012 में  ‘सेम गर्ल’  गाने को बनाकर किया था  हालांकि गुरु का यह पहला गाना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपने कदम पीछे नहीं हटाए और वह लगातार मेहनत करते रहे और लगातार 2 सालों तक कठिन संघर्ष करने के बाद गुरु रंधावा के कई गाने बैक टू बैक सुपरहिट होने लगे और उनका कैरियर तेजी से ऊंचाइयों की तरफ  बढ़ने लगा और आज गुरु रंधावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक टॉप सिंगर बन चुके हैं|

गुरु रंधावा ने अपने बॉलीवुड कैरियर में अब तक लाहौर, पटोला, हाई रेटेड गबरू, दारु वरगी, रात कमल है, बन जा रानी  ऐसे कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज देकर बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा सिंगर बन चुके हैं| गुरु रंधावा   अपने सिंगिंग टैलेंट के बदौलत इंडस्ट्री में बेहद ही कम समय में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है और वह इंडस्ट्री के सबसे महंगे सिंगर बन चुके हैं |

वही बात करें गुरु रंधावा के कुल संपत्ति की तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में गुरु रंधावा की कुल संपत्ति करीब 35 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है और इसके अलावा गुरु रंधावा को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का भी बेहद शौक है और इनके कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज़ और लेंबोर्गिनी जैसी कई लग्जरी कारें मौजूद है|

वही गुरु रंधावा   का जन्म पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था और हाल ही में सिंगर  ने  अपनी जन्मभूमि गुरुग्राम में एक बेहद ही खूबसूरत और आलीशान घर खरीदा है  जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई गई है| वही गुरु रंधावा को सबसे ज्यादा इनकम एल्बम, लाइव कंसर्ट, और फिल्मों से होती है  और मौजूदा समय में एक लाइव शो करने के लिए गुरु रंधावा करीब  10  लाख रुपए तक की तगड़ी फीस चार्ज करते हैं और वही  म्यूजिक एल्बम और विज्ञापनों से भी गुरु रंधावा की  तगड़ी कमाई होती है|

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरु रंधावा की सालाना इनकम करीब 3 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है और वही गुरु रंधावा को गाड़ियों के अलावा लग्जरी बाइक्स का भी बहुत शौक है और  इनके पास कई लग्जरी बाइक्स का कलेक्शन भी मौजूद है और मौजूदा समय नहीं गुरु रंधावा बेहद ही आलीशान और लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं और वही सोशल मीडिया पर इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है  और इनके गानों को  लोग काफी पसंद करते हैं|