पुलिसवालों का दिल जीत लेने वाला काम, शादी की छुट्टी पर जाने से पहले थाने में हुई महिला की हल्दी की रस्म, PHOTO वायरल

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं पुलिस स्टेशन एक ऐसा स्थान होता है, जहां पर पुलिस वाले अपनी ड्यूटी के समय तैनात रहते हैं और लोगों की मदद करते हैं। पुलिस स्टेशन में लोग अपनी शिकायतें दर्ज कराते हैं और चोर, लुटेरों, गलत लोगों को भी पकड़ कर पुलिस स्टेशन में लाते हैं।

लेकिन क्या आप लोगों ने कभी ऐसा देखा या सुना है कि जिस थाने में अपराधियों से जुड़े मामलों के अलावा कुछ और नहीं देखने को मिलता है, वहां पर हल्दी की रस्म निभाई गई हो। जी हां, शादी समारोह में हल्दी की रस्म और मंगल गीतों की धूम तो आप सभी लोगों ने सुनी ही होगी, लेकिन प्रतापगढ़ जिले के अरनोद उपखंड मुख्यालय के थाने में एक अनोखा आयोजन देखने को मिला।

दरअसल, यहां के थाने में अपनी शादी की छुट्टी पर जा रही महिला कांस्टेबल को थाना अधिकारी और थाने के स्टाफ ने अनोखे अंदाज में विदाई दी। सीआई अजय सिंह राव और थाने के स्टाफ ने थाने में ही हल्दी की रस्म अदा कर शादी की शुभकामनाओं के साथ महिला कांस्टेबल को छुट्टी पर भेजा। अब इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

शादी से पहले थाने में हुई महिला की हल्दी की रस्म

आपको बता दें कि महिला कॉन्स्टेबल नागु की 13 मई को शादी होने जा रही है। महिला कॉन्स्टेबल नागु अपनी शादी से पहले छुट्टी लेकर अपने घर को जाने वाली थी परंतु उसे क्या मालूम था कि थाने के स्टाफ ने उनके लिए एक अनोखा सरप्राइस प्लान कर रखा है। शादी की छुट्टी पर जाने से पहले सीआई अजय सिंह राव ने अपने स्टाफ के साथ थाने में ही महिला कॉन्स्टेबल की हल्दी की रस्म अदा की और उसे छुट्टी की मंजूरी दी। थाने के महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों ने दुल्हन बनने जा रही महिला कॉन्स्टेबल को हल्दी लगाई।

शादी का उत्सव थाने में मनाया गया

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं जिस घर में शादी होती है, उस घर के अंदर हल्दी की रस्म के साथ ही उत्सवी माहौल आरंभ हो जाता है। शादी वाले घर के अंदर दूल्हा और दुल्हन को हल्दी लगाने के साथ ही गीत गाए जाते हैं और शादी का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। परंतु महिला कॉन्स्टेबल नागु की शादी का उत्सव उसके कार्यरत थाने से ही आरंभ हुआ। थाने में महिला कॉन्स्टेबल को हल्दी लगाई गई।

अचानक से ही पुलिसकर्मियों ने दिया सरप्राइज

आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों ने महिला कॉन्स्टेबल को अचानक से ही यह सरप्राइज दिया। थाना अधिकारी सीआईडी अजय सिंह राव के द्वारा ऐसा बताया गया कि जैसे ही उनको यह मालूम हुआ कि महिला कॉन्स्टेबल की शादी होने वाली है, तो उन्होंने तुरंत उसकी हल्दी की रस्म की योजना तैयार कर ली। महिला कॉन्स्टेबल अपनी ड्यूटी निभा रही थी।

थाना अधिकारी ने यह बताया कि हम सबने उसे सरप्राइस दिया। थाने में ही हल्दी की रस्म अदा की गई। अब नागु के गांव में इस रस्म को दोबारा किया जाएगा। जब महिला कॉन्स्टेबल नागु को छुट्टी मिल गई तो उसके बाद शाम को नागु को थाना स्टाफ ने विदाई दी। अब पुलिस स्टेशन की तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।