हनुमान चालीसा की इन चौपाइयों का जाप करेंगे तो हर परेशानी हो जाएगी दूर, आपकी हर मनोकामना होगी पूर्ण

महाबली हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं, जो आज के समय में भी अपने भक्तों से बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। हनुमान जी, भगवान श्री राम जी के प्रिय भक्त हैं। हनुमान जी को अष्ट सिद्धि और नौ निधि के दाता के रूप में जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर हनुमान जी किसी व्यक्ति से प्रसन्न हो जाएं, तो उस व्यक्ति के जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। व्यक्ति अपना जीवन हंसी-खुशी व्यतीत करता है।

बता दें कि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित हनुमान चालीसा, वीर हनुमान को प्रसन्न करने के लिए सबसे सरल और शक्तिशाली स्तुति है। इसकी हर चौपाई अलग-अलग रूप से शक्तिशाली है। जीवन में चाहे किसी भी प्रकार की समस्या हो, उसका समाधान हनुमान चालीसा द्वारा किया जा सकता है। अगर कोई भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करता है, तो इससे जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

गोस्वामी तुलसीदास ने हनुमान चालीसा के माध्यम से हनुमान जी के बल, बुद्धि और पराक्रम का वर्णन किया है। हनुमान चालीसा की अनेक चौपाइयों में हमारी समस्याओं का समाधान भी छुपा हुआ है। इन चौपाइयों का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। विशेष रूप से अगर इन चौपाइयों का जाप हनुमान जयंती पर किया जाए, तो इससे हर परेशानी का हल निकल सकता है। इसके अलावा अगर आप प्रत्येक शनिवार को इन चौपाइयों का जाप करते हैं, तो आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

हनुमान चालीसा की चौपाइयों के जाप से हर परेशानी का होगा समाधान

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन-कुमार।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार।

हनुमान चालीसा की इस चौपाई का अर्थ है कि हे पवन कुमार! मैं आपको सुमिरन करता हूं। आप तो जानते ही हैं कि मेरा शरीर और बुद्धि निर्बल है। मुझे शारीरिक बल, सद्बुद्धि एवं ज्ञान दीजिए और मेरे दुखों व दोषों का नाश कीजिए। अगर हम इस चौपाई का जाप करने के लाभ के बारे में जानें, तो जो व्यक्ति इस चौपाई का जाप करता है उसके जीवन के सभी प्रकार के दुख दूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि व्यक्ति को बल, बुद्धि विद्या यानी ज्ञान की भी प्राप्ति होती है।

विद्यावान गुनी अति चातुर, राम काज करिबे को आतुर

हनुमान चालीसा की इस चौपाई का अर्थ है कि आप प्रकाण्ड विद्यानिधान हैं, गुणवान और अत्यंत कार्यकुशल होकर श्रीराम-काज करने के लिए उत्सुक रहतें हैं। जो व्यक्ति इस चौपाई का जाप करता है उसकी गरीबी और दुर्भाग्य खत्म हो जाती है। इस चौपाई का जाप करने वाले व्यक्ति का जीवन सुखी होता है। अगर आप अच्छी विद्या और सुखी जीवन की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो इस चौपाई का जाप करें।

भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।।

इस चौपाई का अर्थ है कि आपने अपना विकराल रूप धारण कर राक्षसों को मारा और श्रीरामचंद्र जी के उद्देश्य सफल कराए! अगर कोई व्यक्ति इस चौपाई का जाप करता है, तो उसके सारे बिगड़े हुए काम बनने लग जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि घर परिवार की आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है।

सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रच्छक काहू को डर ना

हनुमान चालीसा के इस चौपाई का अर्थ है कि जो भी आपकी शरण में आता है उसको सभी आनंद मिलते हैं। जब आप रक्षक हैं तो फिर किसी का डर नहीं रहता। जो व्यक्ति हनुमान चालीसा के इस चौपाई का जाप करता है, तो उसको अपने जीवन में हर सुख की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं बल्कि इस चौपाई का जाप करने वाले व्यक्ति के ऊपर हनुमान जी की कृपा सदैव बनी रहती है।

नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा

हनुमान चालीसा की इस चौपाई का अर्थ है कि वीर हनुमान जी! आपका निरंतर जप करने से सब रोग चले जाते हैं और सब पीड़ा मिट जाती है। अगर कोई व्यक्ति हनुमान चालीसा की इस चौपाई का जाप करता है, तो यह बीमारियों के लिए रामबाण उपाय साबित होती है। इतना ही नहीं बल्कि इस चौपाई का जाप करने वाले व्यक्ति के रुके हुए काम भी जल्द से जल्द पूरे होने लग जाते हैं।

संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा

हनुमान चालीसा के इस चौपाई का अर्थ है कि हे वीर हनुमान जी! जो आपका सुमिरन करता रहता है उसके सब संकट कट जाते हैं और सब पीड़ा मिट जाती है। जब भी जीवन में विकट परिस्थितियों का सामना हो तो आप हनुमान चालीसा की इस चौपाई का जाप करें। इससे सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।