हनुमान जयंती पर भूलकर भी ना करें ये काम, बजरंगबली हो सकते हैं नाराज

27 अप्रैल 2021 को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। आपको बता दें कि प्रतिवर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती या हनुमान जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भक्त महाबली हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति को सभी प्रकार के कष्टों और भय से छुटकारा मिलता है। महाबली हनुमान जी अपने भक्तों की हर संकट से रक्षा करते हैं। हनुमान जयंती का दिन बजरंगबली जी की पूजा के लिए सबसे श्रेष्ठ दिन माना जाता है।

अगर आप हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं तो उस दौरान विशेष सावधानियां बरतनी जरूरी है। अगर हनुमान जी की पूजा के दौरान आपसे जाने-अनजाने में कुछ गलतियां हो जाती हैं तो उनके कारण भगवान हनुमान जी आपसे नाराज हो सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हनुमान जयंती पर किन-किन कामों को करने से बचना होगा, इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

हनुमान जयंती पर पूजा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

1. अगर आप हनुमान जयंती पर बजरंगबली की पूजा कर रहे हैं तो उस समय के दौरान आप काले या फिर सफेद रंग के कपड़ों का धारण भूलकर भी ना करें। इस दिन आप लाल या पीले रंग के कपड़े पहनकर हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान जी को लाल फूल, लाल वस्त्र ही अर्पित करें। यदि आप हनुमान जयंती पर काले रंग के कपड़े पहनकर भूलकर भी पूजा करते हैं तो इसकी वजह से आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है।

2. जिन लोगों ने हनुमान जी का उपवास रखा है, उनको हनुमान जयंती के दिन नमक का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इसके अतिरिक्त अगर आप मिठाई, वस्तु दान कर रहे हैं तो आप उस मिठाई का सेवन भी ना करें।

3. भक्तों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि हनुमान जयंती पर आप बिल्कुल भी गुस्सा मत कीजिए और ना ही इस दिन किसी को अपशब्द कहें। आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि पूजा करते समय आप अपना स्वभाव बिल्कुल शांत रखें। यदि किसी वजह से आपको गुस्सा आ रहा हो तो आप उस समय हनुमान जी की पूजा अशांत मन से बिल्कुल भी मत कीजिए।

4. जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं महाबली हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं इसलिए जो भी व्यक्ति बजरंगबली जी की पूजा कर रहा है, उसको ब्रह्मचर्य का पालन करना बहुत ही जरूरी है। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई स्त्री हनुमान जी की पूजा कर रही है तो उसको हनुमान जी की मूर्ति को स्पर्श भूलकर भी नहीं करना चाहिए अन्यथा हनुमान जी नाराज हो सकते हैं।

5. हनुमान जयंती का दिन संकट मोचन महाबली हनुमान जी की पूजा अर्चना का विशेष दिन माना जाता है। इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन आप भूलकर भी मांस मदिरा का सेवन मत कीजिए। हनुमान जयंती के दिन किसी भी प्रकार की नशीली चीजों का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए अन्यथा हनुमान जी आपसे नाराज हो सकते हैं और आपके जीवन में परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।