हनुमान जी के इन 12 नामों के नित्य जाप से जीवन के संकट हो जाएंगे दूर, बनेंगे बिगड़े काम

हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जिनके स्मरण मात्र से ही भक्तों के जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि कलयुग में भी बजरंगबली अपने भक्तों की पुकार शीघ्र सुनते हैं। अगर कोई भक्त संकट में होता है तो हनुमान जी अपने भक्तों की सहायता के लिए अवश्य आते हैं। हनुमान जी भगवान श्री राम जी के परम भक्त हैं और यह अजर-अमर देवता माने गए हैं। कलयुग में थोड़ी-सी प्रार्थना और पूजा से ही यह प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों का मंगल करते हैं।

आजकल के समय में भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इनकी पूजा-अर्चना करते हैं। मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है। इस दिन सच्चे मन से राम भक्त हनुमान की आराधना की जाए तो यह व्यक्ति को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हनुमान जी के बारह नाम के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिनके नित्य ध्यान और जप से आपके जीवन में आने वाली सारी बाधाएं अपने आप खत्म हो जाएंगी और बजरंगबली की विशेष कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।

हनुमान जी के 12 नाम इस प्रकार हैं….

  1. ओम हनुमान
  2. ओम अंजनी सुत
  3. ओम वायु पुत्र
  4. ओम महाबल
  5. ओम रामेष्ठ
  6. ओम फाल्गुन सखा
  7. ओम पिंगाक्ष
  8. ओम अमित विक्रम
  9. ओम उदधिक्रमण
  10. ओम सीता शोक विनाशन
  11. ओम लक्ष्मण प्राण दाता
  12. ओम दशग्रीव दर्पहा

जानिए हनुमान जी के 12 नाम के जप से क्या लाभ मिलेंगे

1. अगर आप हनुमान जी के इन 12 नामों का नित्य नियम से जाप करते हैं तो इससे इष्ट की प्राप्ति होती है।

2. आप प्रातः काल उठते हुए हनुमान जी के इन 12 नामों का 11 बार जाप कर सकते हैं। ऐसा करने से आयु लंबी होती है।

3. अगर आप रोजाना नियम से दोपहर में हनुमान जी के इन 12 नामों का जाप करते हैं तो इससे आपके जीवन में धन से जुड़ी हुई चल रही परेशानियां दूर होंगी और आपको धन लाभ मिलेगा।

4. अगर आप दोपहर और शाम के बीच जप करते हैं तो इसे पारिवारिक सुखों की प्राप्ति होती है।

5. अगर आप हनुमान जी के इन 12 नामों का जाप रात को सोते समय करते हैं तो इससे आप अपने दुश्मनों पर विजय हासिल करेंगे।

6. ऊपर बताए गए समय के अलावा अगर आप अन्य समय पर हनुमान जी के 12 नामों का निरंतर जाप करते हैं तो इससे बजरंगबली 10 दिशाओं और आकाश पाताल से आपकी रक्षा करते हैं।

7. अगर किसी व्यक्ति को सिर दर्द की समस्या है तो ऐसी स्थिति में लाल स्याही वाले नए कलम से मंगलवार को भोजपत्र पर हनुमान जी के इन 12 नामों को लिखकर उसी दिन ताबीज की तरह बांध लीजिए।

उपरोक्त बताए गए बजरंगबली के 12 नामों का जाप करने से हनुमान जी आप से शीघ्र प्रसन्न होंगे और इनकी कृपा दृष्टि आप के ऊपर बनी रहेगी। बजरंगबली के इन 12 नामों में उनके आराध्यों के नाम छुपे हुए हैं। इसी वजह से इन नामों का जाप करने से जल्दी प्रसन्न होते हैं। अगर आप अपने जीवन के सारे संकटों से छुटकारा पाना चाहते हैं और बजरंगबली की कृपा पाना चाहते हैं तो रोजाना बजरंगबली के 12 नामों का ध्यान-जप जरूर कीजिए। आपको कुछ ही दिनों में इसका फल नजर आ जाएगा।