जाने से ठीक पहले ऋषि कपूर ने बेटे को बुलाया था अपने पास, लेकिन नहीं पूरी हो पाई उनकी ये आखिरी इच्छा

अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हुए बेशक 4 महीने हो गए है लेकिन उनकी एक्टिंग के दीवाने और उनके परिवारवाले व दोस्त उन्हें काफी मिस करते है खासकर उनकी वाइफ नीतू. दरअसल गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन के दौरान नीतू ने ऋषि कपूर को याद करते हुए पोस्ट लिखा “आपका एक हिस्सा उस इंसान के साथ चला जाता है जो जा चुका है और एक हिस्सा आपके साथ रह जाता है.”

अपने आखिरी समय में की बेटे से ढेरों बातें

ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे और इसके इलाज के लिए वह एक साल तक विदेश में भी रहे. उस वक्त भी नीतू कपूर उनके साथ रही. आखिरी वक्त में ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर कपूर के साथ ढेरों बातें की. जब ऋषि कपूर अस्पताल में थे तब उन्होंने आधी रात को अपने बेटे रणबीर को अपने पास आईसीयू वार्ड में बुलाया था और उन्हें अपने पास बेड पर बैठने के लिए बोला था. शायद ऋषि कपूर को अपनी बिगड़ती तबीयत का अहसास हो गया था.

अधूरी रह गई ऋषि कपूर की आखिरी इच्छा

रणबीर अपने पिता के पास बैठे रहे. बाद में खुद को संभालते हुए रणबीर वार्ड से बाहर निकल सारी औपचारिकता पूरी की. दरअसल, ऋषि कपूर बेटे रणबीर कपूर की शादी देखना चाहते थे. कई बार यह खबरें सुनने को मिली कि रणबीर की शादी फिक्स हो गई है. रणबीर की शादी ही उनकी आखिरी इच्छा थी. हालाँकि ऋषि कपूर अपनी होने वाली बहू आलिया भट्ट से कई बार मिल चुके थे. साथ में दोनों ने डिनर भी किया. बस रणबीर और आलिया की शादी होना बाकी था. ऋषि कपूर ने अपने इंटरव्यू में एक बार कहा था कि बेटे की शादी देखना बाकी रह गया है. उन्होंने कहा था कि जब उनकी शादी हुई थी तब वह 27 साल के थे. रणबीर की उम्र 35 साल है, ऐसे में उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. खबरों के अनुसार ऋषि कपूर की बीमारी से पहले बाप-बेटे के रिश्ते में थोड़ी कड़वाहट थी लेकिन यह बीमारी दोनों को करीब ले आई.

करियर के 50 सालों में दी कई सुपरहिट फिल्में

फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया फिल्म ‘बॉबी’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. ऋषि कपूर रविवार को काम नहीं करते थे. रविवार का दिन वह फैमिली के लिए रखते थे.

पैसों के मामले में थे कंजूस 

दरअसल ऋषि कपूर थोड़ा कंजूस थे. उन्हें गिफ्ट्स देना पसंद नहीं था. जब रणबीर कपूर 16 साल के हुए थे तो उन्होंने मां नीतू से कार गिफ्ट में मांगी थी लेकिन ऋषि कपूर ने मना कर दिया था. एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की कंजूसी का किस्सा सुनाया था. नीतू कपूर ने कहा था, “खाने में चिंटू कोई कंजूसी नहीं बरतते थे. खाने पर सैकड़ों डॉलर खर्च कर दिया करते थे. लेकिन मामूली चीजों पर खर्च करने में उनकी जान निकलती थी. एक बार न्यूयॉर्क में ही अपने अपार्टमेंट में वापस लौटते हुए मैं सुबह की चाय के लिए दूध की एक बोतल खरीदना चाहती थी. उस समय आधी रात हो चुकी थी लेकिन चिंटू सिर्फ इसलिए दूर की एक दुकान पर गए क्योंकि वहां दूध 30 सेंट सस्ता था.’

नीतू और ऋषि कपूर की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही. दोनों की पहली मुलाकात ‘बॉबी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई. नीतू की सादगी को देखकर ऋषि उन्हें अपना दिल दे बैठे. फिल्मों में नीतू और ऋषि कपूर की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. पहले दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई और फिर प्यार. महज 21 साल की उम्र थी नीतू की जब उन्होंने शादी की.