स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बचपन में ढाबे का नौकर समझते थे लोग, हार्दिक पंड्या ने बताई क्या थी इसकी वजह

सफलता किसी को भी आसानी से नहीं मिलती और कहते है सफलता हांसिल करने के लिए काफी संघर्ष और चुनौतियां का सामना करना पड़ता है और उसके बाद ही कोई इन्सान अपने जीवन में सफल हो पाता है और आज के इस पोस्ट में हम आपको टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के जीवन के संघर्ष की कहानी बताने जा रहे है जिसका खुलासा खुद उनके बड़े क्रुणाल पंड्या ने गौरव कपूर के यूट्यूब शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस’ के एक इंटरव्यू में किया है और उन्होंने बताया है की हार्दिक पंड्या को किस तरह से बचपन के दिनों अपने रंग रूप की वजह से काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और इसके साथ ही इस इंटरव्यू में इन दोनों भाइयों ने कई ऐसी बाते भी बताई है जिसे जानकर फैन्स काफी हैरान रह गये |

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या आज के समय में किसी पर्चे के मोहताज नहीं है और इन्होने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया है और वही हार्दिक पंड्या ने अपने इस इंटरव्यू में बताया है की जब वे छोटे थे तब वो कभी भी ढाबा पर नहीं जाना चाहते थे और अगर अपने माता पिता के साथ चले भी जाते तो तब वे अपनी माँ के पीछे ही छिपे रहते थे और इसकी वजह थी हार्दिक पंड्या का सांवला रंग और उनका साधारण का लुक |

उन्होंने बताया की उनके इस सांवले रंग की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और जब भी वे ढाबा पर खाना खाने जाते और हाँथ धोने के लिए नल के पास जाते तब लोग उन्हें उस ढाबा का नौकर समझने लगते थे और उनसे ये कहने लगते थे की ये प्लेट उठा ले या फिर खाने का आर्डर ले ले और इस तरह की बाते सुनकर हार्दिक पंड्या को काफी बुरा लगता था और इस वजह से उन्हें ढाबा जाना बिल्कुल पसंद नहीं था और अगर वो जाते भी तो अपनी माँ के ही पास ही बैठते थे |

वही हार्दिक पंड्या की ये सारी बाते सुनकर वहां मौजूद गौरव और क्रुणाल जोर जोर से  हंसने लगते हैं और तभी क्रुणाल मजाक में कहते है की , ‘यदि उस ढाबे में पांच बच्चे होते जिसमे पांच कैटेगरी होती जैसे की हैंडसम, फिर कम हैंडसम,उससे कम हैंडसम… तब उसमे भी ये पांचवे नंबर पर ही आता और ये सुनकर हार्दिक पंड्या, क्रुणाल और गौरव तीनो ठहाके मारकर हंसने लगते है |

आपको बता दे इसके पहले भी हार्दिक पंड्या इस किस्से को ड्रेसिंग रूम में भी शेयर कर चुके है और वाकई में हार्दिक पंड्या का ये किस्सा बेहद ही मजेदार है पर इस किस्से से हर किसी को एक सीख भी मिलती है की हमे कोई कुछ भी कहे हमारे रंग रूप को लेकर कितना भी मजाक उड़ाए पर हमे कभी भी अपने अंदर के आत्म विश्वास को डगमगाने देना नहीं चाहिए और हमारा आत्मविश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत होती है |

साथ ही हमे कभी भी लोगो की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि लोगो का तो काम ही होता है दूसरों के ऊपर ऊँगली उठाने उन्हें निचा दिखाने का पर हमे खुद पर विश्वास रखना चाहिए और  सकारात्मकता के साथ बीती बातों से सीख लेते हुए जीवन में आगे बढ़ते  रहना चाहिए और वही हार्दिक पंड्या ने भी ऐसा ही किया है अपने जीवन में हमेशा ही आगे बढ़ते गये और आज वो अपने टैलेंट के दम पर पुरे विश्व में मशहूर हो चुके है |

वही इस इंटरव्यू में गौरव ने क्रुणाल से पूछा,” एक ऐसी चीज बताओं जो की हार्दिक के फैन्स को भी पता न हो तब इसपर क्रुणाल ने बताया की हार्दिक को अपनी गलतियाँ बहुत जल्दी समझ में आ जाती है भले ही वो किसी को न बताये और जब हार्दिक कुछ ज्यादा ही अच्छा बनने लगे तो समझ लेना चाहिए की जरुर ही इसने कोई गलती की है और ये बोलकर क्रुणाल गौरव और हार्दिक काफी जोर से हंसने लगते है |