हार्दिक पांडया को कभी मैगी खाकर भरना पड़ता था पेट, अब मुंबई में खरीदा खुद का 30 करोड़ रूपये का आलिशान बंगला

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने अपनी जिंदगी में काफी गरीबी और मुश्किलें देखी है. आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने बैट उधार लेकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था. वहीं अपना पेट भरने के लिए दोनों भाई मैगी खा कर काम चलाते थे. हालाँकि आज हार्दिक और क्रुणाल बेहद ही सक्सेसफुल क्रिकेटर बन गए हैं. आपको बता दें कि टीम इंडिया में कदम रखने और आईपीएल में कमाल के प्रदर्शन से दोनों खिलाड़ी सफलता की ऊंचाइओ पर पहुंच गए हैं. इसी बीच एक खबर आ रही है कि क्रुणाल और हार्दिक पंड्या ने मुंबई में एक लग्जरी फ्लैट खरीद लिया है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या के इस फ्लैट में 8 बेडरूम बने हुए हैं और ये 3838 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. दरअसल पंड्या भाइयों ने ये फ्लैट मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में खरीद लिया है. इसी सोसायटी में बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भी रह रहे हैं. गौरतलब है कि दोनों भाई इसी कारण से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए है. सोशल मीडिया पर दोनों भाईओ के फ्लैट की भारी चर्चा हो रही है.

वहीं डीएनए की खबर के अनुसार हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के घर में जिम, गेमिंग जोन भी बना हुआ है. और साथ ही एक प्राइवेट स्विमिंग पूल भी इस लग्जरी फ्लैट में बना हुआ है. यही नहीं पंड्या बंधुओं के अपार्टमेंट में प्राइवेट थिएटर भी बना हुआ है.

जल्द ही पंड्या भाईओ के वडोदरा से मुंबई शिफ्ट होने की उम्मीद हैं. हालाँकि कभी 400-500 रुपये प्रति मैच कमाने वाले पंड्या भाई आज भारत के बेस्ट ऑलराउंडरों में से एक गिने जाते हैं और इसीलिए इनके पास पैसा भी लगातार आ रहा है.

श्रीलंका दौरा पंड्या भाईयो के लिए रहा खराब

जानकारी के लिए बता दें हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या श्रीलंका दौरे पर गए हुए थे जो कि दोनों ही भाइयों के लिए अच्छा नहीं रहा है. दरअसल क्रुणाल पंड्या 2 वनडे में एक विकेट ले पाए और बल्ले से उन्होंने 35 रनों की पारी ही खेली. वहीं हार्दिक पंड्या तो वनडे सीरीज में सिर्फ 9.50 की औसत से 19 रन बना सके. साथ ही उनके नाम दो 2 विकेट ही आ सके. हालाँकि टी20 सीरीज के पहले ही मैच के बाद क्रुणाल पंड्या को कोविड-19 हो गया था जिसके बाद उनके नजदीकी में रहे 8 अन्य प्लेयर्स को भी टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ गया था. दरअसल उनमें हार्दिक पंड्या भी एक रहे थे. 9 प्लेयर के बाहर होने के कारण से भारतीय टीम ने टीम टी20 सीरीज में 5 खिलाड़ियों को डेब्यू करवा लिया. श्रीलंका ने इसका फायदा उठा लिया और टी20 सीरीज 2-1 से जीत गई थी.