सीरियल “वीरा” की ये छुटकी लड़की अब हो गई है बड़ी, अभी भी दिखती हैं बेहद क्यूट: Photos

टीवी के ऐसे बहुत से कलाकार हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। वहीं टीवी के कई नन्हे कलाकार भी हैं, जिन्हें हम कल तक छोटा सा बच्चा समझते थे लेकिन आज वही हमारी आंखों के सामने काफी बड़े हो चुके हैं। टीवी का मशहूर सीरियल “वीरा: एक वीर की अरदास” में अहम भूमिका निभाते हुए दो बच्चे नजर आए थे। पहली एक छोटी सी बच्ची वीरा और दूसरा उसका भाई रणविजय।

इस सीरियल में वीरा का किरदार निभाने वाली छोटी सी बच्ची को खूब लोकप्रियता और प्यार मिला था। भाई बहन के प्यार पर आधारित यह सीरियल हर घर के टीवी स्क्रीन पर चला करता था। आपको बता दें कि यह सीरियल साल 2012 में शुरू हुआ था और दो चरणों में यह सीरियल चलाया गया।

अगर हम पहले शो के पहले भाग की बात करें तो उसमें वीरा और उसके भाई का बचपन दिखाया गया था। वहीं दूसरे भाग में उन्हें बड़ा दिखाया गया था। इस सीरियल में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वीरा का रोल प्ले करने वाली हर्षिता ओझा अब बड़ी हो चुकी हैं। हर्षिता ने महज 5 वर्ष की आयु में डेब्यू किया था।

हर्षिता ने महज 5 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। यह उम्र ऐसी होती है जब बच्चा ठीक से बोल भी नहीं पाता है और उसे चीजों की समझ भी बहुत कम होती है परंतु इस उम्र में हर्षिता ओझा ने इतने बड़े बड़े डायलॉग बोले थे कि उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया।

हर्षिता की वजह से ही ज्यादातर लोग इस शो को देखा करते थे। दर्शकों को इस छोटी सी क्यूट बच्ची का रोल बहुत पसंद आता था। जब 2013 में इस सीरियल का दूसरा भाग शुरू हुआ तो छोटी सी बच्ची वीरा यानी हर्षिता ओझा को बड़ी वीरा में रिप्लेस कर दिया गया था, जिसके चलते लोग काफी दुखी भी हुए थे।

इसके बाद हर्षिता दोबारा नजर नहीं आईं। अब लोगों के मन में यह जानने की उत्सुकता रही की वह कहां है? और क्या कर रही हैं? वह अपने भविष्य की क्या योजना बना रही हैं। हर्षिता ने कुछ दिनों पहले ही इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया था।

आपको बता दें कि हर्षिता आप अपना करियर एक्टिंग की बजाय सिंगिंग में बनाना चाहती हैं। हर्षिता ने इंटरव्यू में यह बताया था कि “मैंने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग जर्नी 5 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी। मैंने वीरा में काम किया जिससे काफी लोकप्रियता मिली लेकिन मैं फ्यूचर में खुद को बतौर एक्ट्रेस नहीं देखना चाहती हूं।”

उन्होंने बताया “मैं खुद को फ्यूचर में मल्टी टास्कर के तौर पर देखना चाहती हूं। हो सकता है कि मैं खुद को इंडस्ट्री में बतौर सिंगर भी स्टैब्लिश कर सकूं क्योंकि मुझे म्यूजिक से बेहद लगाव है। मैं एक्टिंग की शौकीन हूं लेकिन खुद को एक्ट्रेस बनते नहीं देखना चाहती। इन दिनों में स्विमिंग, कत्थक और सिंगिंग सीख रही हूं।”

आपको बता दें कि हर्षिता का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम हर्षित ओझा है। हर्षिता के पापा संजय ओझा फाइनेंशियल प्लानर हैं। जबकि उनकी मम्मी रीमा हाउसवाइफ हैं। हर्षिता सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और वह अपने फैंस के साथ कोई ना कोई तस्वीर या वीडियो साझा करती रहती हैं जिन्हें फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है।