हेमा मालिनी का शादीशुदा जीवन रहा बेहद पेचीदा, दूसरी बीवी होने के चलते रात में धर्मेंद्र नही रुकते थे उनके घर

हिन्दी सिनेमा की एक चर्चित जोड़ी धर्मेन्द्र और हेमा की है. और इनकी शादी को 41 साल हो गए फिर भी हेमा मालिनी धर्मेंद्र की तारीफ करती रहती हैं. हालाँकि वहीं, धर्मेंद्र भी हेमा पर वैसे ही फिदा रहते है जैसे वो जवानी के दिनों में रहा करते थे.

दरअसल शादी के बाद भी हेमा और धर्मेंद्र की जिंदगी काफी मुश्किल रही है. हेमा के साथ शादी करने के बाद भी धर्मेंद्र ने अपने पहले परिवार के साथ अपने रिश्ते बरकरार रखे. पहली पत्नी प्रकाश कौर और चारों बच्चों सनी, बॉबी, अजेता और विजेता की सभी रिसपाॅन्सबलिटी वो निभाते थे. हालाँकि हेमा मालिनी को भी कई बार कई समझौते करने पड़ते थे. हेमा की जिंदगी में मुश्किल समय तब आया जब उनकी बेटियां ईशा और अहाना बड़ी होने लगी थी, और वो अपने पापा धर्मेंद्र को सवाल लेकर हेमा से सवाल करती.

गौरतलब है कि पापा धर्मेंद्र से जुड़े बेटियों के प्रश्न हेमा को परेशान करते थे. पापा उनके पास रात में क्यों नहीं रहते, इस सवाल का जवाब चाह कर भी हेमा मालिनी अपनी बेटियों को नहीं दे सकती थी. बता दें कि हेमा मालिनी के उस कठिन समय की चर्चा खुद ईशा देओल ने हेमा मालिनी की बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी : बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में कर रखा है.

दरअसल ईशा ने अपनी मां के स्ट्रग्ल के बारे में बताते हुए कहा था कि “पापा यूं तो हमसे हर रोज़ मिलते थे लेकिन तब एक बात का हमेशा अफसोस होता था कि वो कभी हमारे साथ रात में नहीं रुकते थे रात को घर में बस हम तीन यानि मां, मैं और अहाना ही रहते थे.” वहीं पापा का रात में घर में ना होना बड़ी होती ईशा को चुभता, तो अपने सवालों से वो हेमा मालिनी को परेशान कर देती थीं. कई बार तो धर्मेंद्र रात में बेटियों के पास ही रुकते थे, तब भी ईशा मां से सवाल करती, कि “आज पापा की तबियत ठीक तो है ना? वो आज हमारे घर पर ही रुके हैं.”

वहीं बायोग्राफी में ईशा ने बताया कि जब वो थोड़ा और बड़ी हुई तब उन्हें यह समझ में आय़ा कि उनके मां-पापा ने अपने परिवार के लिए बहुत कुछ किया है. ईशा और अहाना के लिए धर्मेंद्र दुनिया के बेस्ट पापा रहे हैं, तो उनकी मां हेमा मालिनी सुपर मॉम रही हैं. आपको बता दें, कि अपने कई इंटरव्यूज़ में हेमा मालिनी ने भी इस बात की चर्चा की हैं, कि हेमा से शादी के बाद भी धर्मेंद्र ने अपने पहले परिवार से नाता नहीं तोड़ा. हेमा मालिनी के अनुसार धर्मेंद्र पूरी तरह से फैमिली मैन रहे है.

दरअसल वह अपने बच्चों के लिए भी काफी संवेदनशील रहते हैं उन्होने अपने दोनों परिवारों की सभी जिम्मेदारियां निभाई थी. इसलिए धर्मेंद्र के सभी बच्चे उनकी काफी ज्यादा इज्जत करते हैं.