धर्मेंद्र संग शादी के बाद भी हेमा मालिनी की ये ख्वाहिश न हो पाई पूरी, खुद इंटरव्यू में किया था खुलासा

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ियों में से एक धर्मेंद्र और “ड्रीम गर्ल” हेमा मालिनी की जोड़ी है। इस जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर बहुत ज्यादा प्यार मिला है परंतु उससे कहीं ज्यादा असल जिंदगी में इस कपल को लोगों ने बहुत पसंद किया। शायद यही वजह है कि यह जोड़ी आज भी फैंस के दिलों में राज करती है।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और पर्दे पर इन दोनों की जोड़ी सुपरहिट रही। दोनों ने ही रील लाइफ में अपने अंदाज से धमाल मचाया। इसके साथ ही असल जिंदगी में भी उन्होंने अपनी जोड़ी से लोगों का खूब दिल जीता है।

आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने साल 1958 में फिल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” से इंडस्ट्री में कदम रखा था। वहीं हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत “सपनों का सौदागर” से की थी। हेमा मालिनी के इंडस्ट्री में कदम रखने के समय धर्मेंद्र एक स्टार का तमगा हासिल कर चुके थे और उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो रही थीं। वहीं हेमा मालिनी इंडस्ट्री में बिल्कुल नईं थीं।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी पहली बार पर्दे पर 1970 में नजर आई थी। फिल्म “शराफत” और “तुम हसीन मैं जवां” में इन दोनों की जोड़ी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसके बाद से ही इन दोनों के बीच नजदीकियों की खबरें सुर्खियों में छाने लग गई थीं। 1970 के बाद लगातार इन दोनों ने ही कई फिल्मों में एक साथ काम किया और इसी दौरान यह एक दूसरे से मोहब्बत करने लगे।

हालांकि, धर्मेंद्र के लिए हेमा मालिनी का प्यार पाना और उनसे शादी करना इतना आसान नहीं था क्योंकि धर्मेंद्र की शादी फिल्मों में आने से पहले ही साल 1957 में प्रकाश कौर से हो चुकी थी, जिनसे एक्टर के दो बच्चे थे। बड़े बेटे का नाम सनी देओल और छोटे बेटे का नाम बॉबी देओल है।

इसके बावजूद भी धर्मेंद्र ने 1980 में अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी की। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी के बाद दो बच्चे हुए। हेमा मालिनी ने दो बेटियों ईशा देओल और आहना देओल को जन्म दिया।

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को कई साल बीत चुके हैं परंतु इन दोनों के बीच प्यार बरकरार है। यह अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल व्यतीत कर रहे हैं परंतु अभिनेत्री हेमा मालिनी की कुछ ख्वाहिशें ऐसी थीं, जो शादी के बाद भी पूरी ना हो सकीं।

साल 2018 में नेशनल हेराल्ड को दिए इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने खुद इस बात का खुलासा किया था। हेमा मालिनी ने इस विषय में बात करते हुए यह कहा था कि “शायद मैंने अपने पति के साथ की ज्यादा उम्मीद की थी। मुझे लगता था कि हम ज्यादातर समय साथ में बिताएंगे। जब हम शादी के बंधन में बंधे थे, तो मुझे लगता था कि हम ऐसी व्यवस्था पर पहुंचेंगे, जो हम दोनों को ही सूट करे।”

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बातचीत करते हुए आगे यह कहा कि “लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। फिर भी ठीक है। मैंने स्थिति को स्वीकार किया। मेरे पास मेरी बेटियां हैं। उनकी भी कुछ परेशानियां थीं, जिसे उन्हें सुलझाना था। एक इंसान के तौर पर मैं पछतावों से बंधी हुई हूं, लेकिन वह मुझे प्यार करते हैं।”

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए आगे यह कहा कि “जब भी मैं उनकी भावनाओं के बारे में सोचती हूं तो मुझे लगता है कि सब कुछ अच्छे के लिए हुआ। यहां तक कि उनकी शारीरिक अनुपस्थिति भी महसूस नहीं होती।” आपको बता दें कि हेमा मालिनी के घरवाले धर्मेंद्र के साथ रिश्ते के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थे परंतु इसके बावजूद भी हेमा मालिनी ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर धर्मेंद्र से शादी रचाई थी।

हेमा मालिनी ने सिमी गरेवाल के शो में धर्मेंद्र के साथ शादी से जुड़े हुए किस्से को शेयर करते हुए यह बताया था कि उन्होंने एक दिन अचानक ही एक्टर को कॉल कर दिया था। अभिनेत्री ने ही-मैन से फोन पर पूछा था कि क्या वह उनसे शादी कर सकते हैं? उनके सवाल पर धर्मेंद्र ने भी हां में जवाब दिया था।

बताते चलें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें से ‘नया जमाना’, ‘सीता और गीता’, ‘राजा जानी’, ‘जुगनू’, ‘पत्‍थर और पायल’, ‘प्रत‍िज्ञा’, ‘द‍िल का हीरा’, ‘रज‍िया सुल्‍तान’ और ‘शोले’ जैसी मशहूर फिल्में शामिल हैं।