हेमा ने शादी के इतने सालों बाद किया सनी-बॉबी संग अपने रिश्ते का खुलासा, जानिए क्यों धर्मेंद्र के बेटे नहीं रहते इनके साथ

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र आज भी सबके दिलो पर राज करते है. वीरू यानी धर्मेंद्र और बसंती यानी हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड में सबसे हिट मानी जाती है. दोनो की नजदीकियों से लेकर शादी के किस्से हर किसी को रोमांचित कर जाती है. मगर धर्मेंद्र के लिए हेमा से शादी करना एक बेहद कठिन फैसला था. वे पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी गृहस्थी अच्छी चल रही थी. उनके चार बच्चे भी थे, ऐसे में उनका दूसरी स्त्री यानी हेमा से शादी करना कई सवाल उठता था. ऐसे में घर में दरार आने की संभावना भी थी. शादी के कई साल बाद जब हेमा ने अपनी बायोग्राफी लॉन्च की तो उनसे एक सवाल पूछा गया कि क्या इस किताब में सौतेले बेटे सनी और बॉबी देओल के साथ उनके रिश्तों के बारे में कोई जानकारी है? आइए जाने उनका जवाब क्या था.

बता दे कि हेमा ने इसका जवाब देते हुए कहा, “सब यही सोचते हैं कि हमारा रिश्ता कैसा है तो मैं आपको बता दूँ कि ये बहुत ही प्यारा और सौहार्दपूर्ण है. जब भी जरूरत पड़ती है, सनी हमेशा धरमजी के साथ मेरे पास मौजूद होते हैं, खासकर जब मेरा एक्सीडेंट हुआ था तो वो पहले इंसान थे जो मुझे घर देखने के लिए आए थे. उन्हें इस बात की बहुत चिंता थी कि डॉक्टर सही तरीके से मेरा इलाज कर रहे हैं या नहीं और मेरे चेहरे पर जो टांके लगे हैं उन्हें ध्यान पूर्वक हटाया गया है या नहीं. मुझे ये सब देखकर दिल से बहुत अच्छा लगा था तो इससे साफ होता है कि हम किस तरह का रिलेशन शेयर करते हैं”. यह दर्शाता है कि वाकई सौतेले बेटे होने के बावजूद दोनों में अपनापन है. देओल परिवार रिश्तों की एहमियत समझते हुए आज भी मिल जुल कर रहता है और एक दूसरे की इज्जत करते है.

हालांकि धर्मेंद्र ने हेमा से दूसरी शादी की थी मगर उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक़ नहीं दिया था. उनकी पहली पत्नी कहती है कि “भले ही वह अच्छे पति ना हो मगर वह अच्छे पिता ज़रूर है.” जानकारी दे दे की साल 1970 के दौरान आई फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के दौरान धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया जिसमें शोले भी शामिल है. एक साथ काम करते करते दोनो की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते थे और शादी करना चाहते थे. इसीलिए धर्मेंद्र ने केवल अपनी डील की आवाज़ सुनते हुए वर्ष 1980 में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी कर ली थी.