माथे पर निकलने वाले छोटे-छोटे दानों से आप भी हैं परेशान? तो आज से अपनाएं ये 7 घरेलू उपचार, 100 फीसदी मिलेगा आराम

माथे पर कई कारणों की वजह से छोटे-छोटे वाइट कलर के दाने हो जाते हैं जिनके चलते हमारी सुंदरता पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है. माथे पर दाने होने का कारण कोई भी हो सकता है. जैसे की सफाई का ध्यान नहीं रखना, हार्मोंस में बदलाव होने के कारण और ज्यादा तनाव लेने के कारण. माथे पर होने वाले यह छोटे छोटे दाने ठीक हमारी ऊपरी त्वचा के नीचे होते हैं जिसके कारण यह ऊपर उबरे हुए दिखाई देते हैं. यह हमारे चेहरे पर बुरे दिखाई देते हैं जिसके चलते हमारे चेहरे की सुंदरता पर काफी प्रभाव पड़ता है. है कि लोग जल्द से जल्द इन दानों से छुटकारा पाना चाहते हैं. उन्हें इन एक्ने से छुटकारा पाने का कोई असरदार तरीका मालूम नहीं होता. अगर आप भी इन दानों से परेशान हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आज आपके लिए ही है. आज हम आपको अपने इस पोस्ट के जरिए इन छोटे-छोटे दानों से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं जो कि इन पर काफी ज्यादा असरदार भी है.

एलोवेरा का तेल

माथे पर एलोवेरा का तेल इस्तेमाल करने से इन दानों से जल्दी और किफायती तरीके से निजात पाई जा सकती है.

टी ट्री आयल

टी ट्री ऑयल भी इन दोनों से निजात पाने के लिए काफी ज्यादा असरदार साबित होता है टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने के लिए इसकी कुछ बूंदे पानी में मिलाएं और रुई की सहायता से माथे पर लगाएं.

नींबू

नींबू का रस भी इन एक्ने से निजात दिलाने में आपकी सहायता कर सकता है. नींबू का रस सीधा माथे पर लगाएं इससे आपको थोड़ी जलन महसूस होगी लेकिन यह तरीका काफी ज्यादा असरदार है. इस तरीके से आपको माथे पर उभरे हुए दानों से जल्दी निजात मिल जाएगी.

खरबूज़े के टुकड़े

खरबूजे के टुकड़े को रात को सोते समय अपने माथे पर अच्छी तरह से मिले और सुबह उठकर ताजे पानी से मुंह धो लें इससे आपको इन दानों से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ में आपकी त्वचा काफी ज्यादा खूबसूरत और मुलायम हो जाएगी.

बेसन और बादाम

बेसन और बादाम का तेल भी इन दोनों पर काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. बेसन और बादाम का पेस्ट लेकर उसमें चुटकी भर हल्दी मिला थोड़ा सा पानी डाल इसका मिश्रण तैयार कर ले. इस मिश्रण को 15 मिनट तक अपने माथे पर लगाए रखें और आपके माथे पर उभरे हुए छोटे दाने आपको कम होते दिखाई देंगे.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में दो बूंदे टी ट्री ऑयल मिलाकर उसे चेहरे पर लगाने से भी इन दानों से जल्दी निजात मिल सकती है. एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल का मिश्रण तैयार कर इसको रात में 10 से 15 मिनट अपने माथे पर लगाएं और फिर इसको ठंडे पानी से धो ले. रोजाना तब तक इस इस नुस्खे का प्रयोग करें जब तक आपके माथे पर उभरे हुए यह दाने साफ न हो जाए.

स्क्रब

चेहरे को स्क्रब की मदद से भी साफ किया जा सकता है आप स्क्रब के रूप में आपके घर में मौजूद कॉफी पाउडर का भी उपयोग कर सकते हैं. इस नुस्खे से आपके चेहरे पर उभरे हुए दाने साफ हो सकते हैं.