लग्जरी लाइफ त्याग कर इन सितारों ने बॉलीवुड में आजमाई किस्मत, किसी ने खाई ठोकरें तो कोई आज भी कमा रहा है नाम

फिल्म जगत में कई ऐसे स्टार्स रहे हैं जो फिल्म जगत से दूर जिनका संबंध राजा महाराजाओं के खानदान से रहे है, फिल्मों में आने के लिए इन्होंने अपनी शाही जिंदगी को छोड़ कर फिल्म जगत में स्ट्रगल करना सही समझा. दरअसल इनमें कई तो जहाँ से आए वहीं वापस चले गए तो कई फिल्म जगत में सफल भी हो गए. इन्होंने शाही जीवन  जीने की जगह पर फिल्म जगत और ग्लैमरस लाइफ का सपना देखा और उसी के चलते में इन्होंने एक्टिंग में अपने पैर जमाने के भी प्रयास किए. आज हम ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में आपसे बात करने जा रहे है, जो अपने लग्जरी जीवन को त्याग कर फ़िल्मी दुनिया के रास्ते हो लिए थे. हालाँकि इन सब में से किसी को काम मिला तो किसी को खाली हाथ वापिस अपनी जिंदगी में लौटना पड़ा.

भाग्यश्री

अभिनेत्री भाग्यश्री राज घराने से हैं. उनके पिता विजय सिंह राव माधवराव पटवर्धन राजा थे और उन्हें बेटी का फिल्मों में जाना पसंद नहीं था. भाग्यश्री सांगली के शाही पटवर्धन मराठी परिवार से है. भाग्य श्री ने कम उम्र में शादी करके फिल्म जगत छोड़ दिया. वहीं भाग्यश्री के बेटे अब फिल्मों में आ गए है.

मोहिना कुमारी

शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की मोहिना कुमारी रीवा की राजकुमारी हैं. और महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं उन्होंने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से शादी रचाई. मोहिना रेमो डिसूजा की फिल्म ‘एबीसीडी: एनी बडी कैन डांस’ में दिखी थी. शादी के बाद मोहिना ने भी फिल्म जगत छोड़ दिया.

अदिति राव हैदरी और किरण राव

दरअसल हैदराबाद के शाही परिवार की अदिति राव हैदरी आज फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री है. अदिति के नाना राजा जे.रामेश्वर राव तेलंगाना के वानापर्थी पर राज करते थे किरण राव के दादा वानापार्थी के राजा थे. वानापार्थी अब तेलंगाना राज्य में स्थित है किरण राव अदिति राव हैदरी की सिस्टर हैं.

विजयेंद्र घाटगे

वहीं विजयेंद्र घाटगे इंदौर के होल्कर के महाराज रहे तुकोजी महाराज तृतीय की बेटी रानी सीता राजे घाटगे की पुत्र हैं. आपको बता दें कि 4 सितंबर को विजयेंद्र का जन्म हुआ. इन्होंने शानो-शौकत और नवाबों वाले शौक में मैनेजमेंट की पढ़ाई की उसके बाद उनका मन अभिनय की तरफ हुआ. हालाँकि विजयेंद्र घाटगे लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं उन्होंने संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ में भी प्रमुख रोल किया था.