ये है भारत के सबसे महंगे व आलिशान घर, इनकी कीमत है कईं देशों की सलाना आमदनी से भी ऊपर

कहते हैं दुनिया में खुश रहने के लिए तीन चीज़ों का होना अति आवश्यक है. यह तीन चीज़ें कोई और नहीं बल्कि रोटी, कपडा और मकान है. जी हाँ मकान से भाव ऐसे घर से है जहाँ हम अपने परिवार संग हर तरह के मौसम में रह सकते हैं. दुनिया में ऐसे कईं लोग है जिनके घर बेहद भव्य और आलिशान हैं. वहीँ अब हमारा भारत भी किसी मामले में किसी से पीछे नहीं रहा है. आज हम आपको भारत देश के कुछ ऐसे ही पोपुलर घरों के बारे में बता रहे हैं, जिनके चर्चे विदेशों में भी हैं. यह सबसे महंगे और आलिशान घरों की लिस्ट में शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं किसके घर की कीमत सबसे अधिक है.

एंटीलिया

जब भी भारत के लग्जरी घरों का नाम आता है तो सबसे पहले एंटीलिया ही दिमाग में आता है. मुकेश अंबानी भारत के जाने-माने उद्योगपति हैं. उनका मुंबई में स्तिथ एंटीलिया लम्बे समय से सुर्खियां बटोरता आया है. 27 मंजिला यह घर बेहद खूबसूरत है. इसमें स्विमिंग पूल, जिम, आइसक्रीम पार्लर आदि जैसी कईं सुविधायें हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार घर की कीमत 6000 करोड़ से 12 हजार करोड़ के बीचों- बीच है. यह सबसे महंगे घरों में शामिल है जोकि हमारी आज की लिस्ट में नं-1 पर स्तिथ है.

जे के हाउस

रेमंड ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के मालिक गौतम सिंघानिया के आशियाने जे के हाउस को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. इस घर की भव्यता ही इसको पॉपुलर करती है. यह भारत के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में दुसरे स्थान पर आता है. जहाँ एक तरफ एंटीलिया की 27 मंजिले हैं, वहीँ जे के हाउस कुल 30 मंजिला ईमारत है जोकि 16 हजार स्क्वायर फीट इलाके में फैला हुआ है. इसमें 6 मंजिला पार्किंग मौजूद है. वहीँ घर की कीमत की बात की जाये तो यह लगभग 6 हजार करोड़ रूपये का बताया जाता है.

Abode

मुकेश अंबानी का परिवार सबसे अमीर परिवारों में गिना जाता रहा है. उनके भाई अनिल अंबानी भी इस रेस में किसी से पीछे नहीं हैं. बता दें कि अनिल अंबानी के पास बेहद खूबसूरत घर है जिसका नाम Abode है. 70 मीटर ऊंचे इस घर की ईमारत लगभग 16,000 वर्ग फीट एरिया में फैली हुई है. घर के टेरिस पर हैलीपेड भी मौजूद है जिसके पास कुछ हेलीकॉप्टरों को भी रखा गया है.

जाटिया हाउस

भारत के आलिशान घरों में जाटिया हाउस चौथे पायदान पर मौजूद है. यह घर असल में केएम बिरला का है जोकि तीस ह्जाज़ स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. घर की दीवारें कलैडिंग और छत टीक वुड से बनाई गयी है जोकि इसकी सुन्दरता को चार चाँद लगाती है.

मन्नत हाउस

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह यानि शाहरुख़ खान भी अमीरी के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. उनका घर ‘मन्नत’ आलिशान घरों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर मौजूद है. यह घर किसी स्वर्ग या फिर जन्नत से कम नहीं है. घर की कीमत की बात की जाए तो यह लगभग 200 करोड़ रूपये का है.