40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से हुआ देहांत, जानिए इतनी कम उम्र में आखिर क्यों पड़ता है दिल का दौरा?

आज यानि गुरुवार को टीवी के जाने माने अभिनेता और ‘बिग बॉस 13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का मुंबई के कूपर अस्पताल में देहांत हो गया है. इसका कारण हार्ट अटैक को बताया जा रहा है. गौरतलब है की सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र फ़िलहाल केवल 40 साल ही थी. ऐसे में उनके निधन की ख़बर ने फैन्स को सदमे में डाल दिया है. हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर इतनी कम उम्र वाले व्यक्ति को हार्ट अटैक कैसे आ सकता है और अचानक से उसकी मृत्यु कैसे हो सकती है. वहीँ सेहत विभाग के विशेषज्ञों की माने तो यदि किसी इंसान को अंतर्निहित स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याएं हो तो कम उम्र में ही दिल के दौरे के पड़ने का खतरा बना रहता है. अब ऐसे में यह सोचना जरूरी है कि क्या सिद्धार्थ शुक्ल को पहले से कोई हेल्थ प्रोब्लम थी? हालाँकि इन बातों का अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2019 में अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलोजी के द्वारा एक शोध किया गया था. इस शोध के दौरान कम उम्र में बढ़ते हार्ट अटैक के खतरे को जांचा गया था. अध्ययन में यह बात सामने आई कि जो लोग 40 साल की उम्र के पढाव पर हैं, उनमे पिछले 10 सालों में हार्ट अटैक के मामले सबसे अधिक पाए गए हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार पुरुषों में 65 साल और महिलाओं में 72 साल की उम्र तक दिल के दौरे के पड़ने का खतरा सबसे अधिक होता है. लेकिन पिछले कुछ सालों के डेटा को देखा जाए तो हार्ट अटैक से सबसे अधिक मौतें 40 वर्षीय या इससे कम उम्र के लोगों में देखने को मिली हैं.

कम उम्र में इस बीमारी का खतरा है कितना सामान्य?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की माने तो पहले 40 साल से कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक की समस्या और फिर उनकी मृत्यु के मामले काफी कम थे. लेकिन, अब हाल ही के कुछ वर्षों में इस आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आम तौर पर हार्ट अटैक का कारण शारीरक एक्टिविटीज जैसे कि खेलने कूदने या अधिक एक्सरसाइज माना जाता है. देखा जाए तो औरतों के मुकाबले यह बिमारी पुरुषों में अधिक पायी जाती है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार जिन लोगों को पहले से कोरोनरी आर्टरी डीसीज़ है, उन लोगों को हार्ट अटैक से सावधान रहने की अधिक आवश्यकता है. ऐसे लोगों का दिल काफी कमजोर होता है और उनके रिस्क फैक्टर भी उतने ही अधिक हो सकते हैं.