Site icon NamanBharat

ये हैं देश के सबसे अमीर क्रिकेटर्स, इनके पास है 100 करोड़ से भी महंगे खुद के प्राइवेट जेट

दुनिया में सबसे अमीर इंसान कोई है तो वह सिनेमा से जुडी हस्तियां या फिर क्रिकेटर्स ही होते हैं. इनके पास नाम से लेकर धन-दौलत तक की कोई कमी नहीं होती है साथ ही इनके पास आलिशान घर और शानदार गाड़ियाँ भी मौजूद होती हैं जोकि आम व्यक्ति के लिए खरीदना भी एक सपना ही बन कर रह जाता है. यह लोग इतना लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं कि हर कोई इन्हें देख कर इनकी लाइफ का अंदाजा लगाता है कि वह किस कदर बेहतरीन हो सकती है. बहुत से सितारों के पास खुद के प्राइवेट जेट्स तक मौजूद हैं जिनमे वह परिवार संग अक्सर ट्रिप्स करते ही रहते हैं. आज के इस ख़ास पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ दिग्गज क्रिकेटर्स से मिलवा रहे हैं जिनके पास करोड़ों रूपये का खुद का जेट मौजूद है. आईये जानते हैं इन प्लेयर्स के नाम.

विराट कोहली

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है. इन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर लाखों लोगों का दिल जीता है और अपनी मेहनत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. बता दे कोहली के पास अपना एक प्राइवेट जेट है. पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उनकी जेट के साथ एक फोटो वायरल हुई थी. ये फोटो उस वक्त की है जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दौरा किया था. अनुमान है कि कोहली और अनुष्का द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इस जेट की कीमत करीब 125 करोड़ रुपये है. इस कपल ने Cessna 680 Citation सॉवरेन जेट में यात्रा की.

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी को आज को नहीं इनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है यह लाखों लोगों के दिलों को जीत चुके हैं.भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी न केवल भारत में बल्कि दुनिया में सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी के पास एक प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 260 करोड़ रुपये है. उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी हैं.जिनको उनके फैंस ने भरपूर प्यार दिया है.

सचिन तेंदुलकर

अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को आज को नहीं जानता है. इनका नाम भी अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल किया जाता है एक रिपोर्ट के अनुसार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी एक प्राइवेट जेट के मालिक हैं, जिसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपये है. लेकिन यह रिपोर्ट सत्यापित नहीं है. दरअसल, तेंदुलकर के एक प्राइवेट जेट के मालिक होने की बात 2016 में शुरू हुई जब अभिनेता वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह एक निजी जेट में तेंदुलकर के साथ यात्रा कर रहे थे.

कपिल देव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय कप्तान रहे कपिल देव के पास भी एक प्राइवेट जेट है. हालांकि कपिल देव के प्राइवेट जेट की कीमत का पता नहीं है. पर यह भी दौलतमंद क्रिकेटर की लिस्ट में शामिल है.

 

Exit mobile version