लाखों दिलों को जीतने वाली साध्वी जया किशोरी आज दुनियाभर में हैं मशहूर, जानिए इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

भारत में जहाँ फिल्मों और एक्टर्स का बोलबाला है, वहीँ एक ऐसी हस्ती भी है जोकि फिल्म जगत से कौसों दूर है लेकिन इसके बावजूद भी वह लाखों दिलों में बस्ती हैं. यह शख्सियत कोई और नहीं बल्कि साध्वी जया किशोरी हैं. जया किशोरी का नाम भारत की महसूर धार्मिक कथाकारों में गिना जाता है. इसके इलावा वह अपनी मोटिवेशनल स्पीच के लिए भी काफी प्रसिद्ध हैं. उनकी मधुर वाणी करोड़ों लोगों के दिल को छू जाती है. यूट्यूब पर भी इनके भजनों की लिस्ट काफी लंबी है. साथ ही वह कृष्ण भक्त भी हैं. आज हम आपको जया किशोरी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बता रहे हैं, जिनसे शायद आप पहले से वाकिफ नहीं होंगे.

कृष्ण भक्त हैं साध्वी जया किशोरी

कृष्ण भक्त जया किशोरी की अधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार उनका जन्म 13 जुलाई 1995 को कोलकाता शहर में हुआ था. इनकी माँ का नाम सोनिया शर्मा है जबकि पिता का नाम शिव शंकर है. जब वह 7 साल की थीं तभी अध्यात्म के रास्ते से जुड़ गईं थीं. वह मुख्य रूप से अपनी कथाओं के लिए प्रसिद्ध हैं. उनकी कथा का असर भक्तों के जीवन पर गहरायी से पड़ता देखने को मिला है. अभी तक उन्होंने श्रीमद् भगवत गीता कथा, नानी बाई रो मायरा पर आधारित 350 कथाओं का वर्णन किया है. यह सब कथाएँ उनके ईष्ट देवता कृष्ण भगवान को समर्पित हैं.

बचपन से थी अध्यात्मिक रुचि

जहाँ आज के बच्चे छोटी उम्र से ही मोबाइल फोन या गेम्स में जुड़ जाते हैं, वहीँ साध्वी जया किशोरी का पूरा बचपन अध्यात्मिक विचारों से भरा हुआ है. महज़ सात साल की आयु से ही वह धार्मिक क्षेत्र की गहरायी में डूब गई थी. इसका एक कारण उनका परिवार भी था. क्यूंकि वह एक ऐसे घर में पैदा हुई थी, जहाँ हर कोई धार्मिक विश्वासों से परिपूर्ण था. उनके दादा दादी उन्हें हमेशा से अध्यात्मिक कथाएँ सुनाते आए थे. अधिकतर कृष्ण कथाएँ सुनते सुनते जया किशोरी ने बचपन में ही कईं भजन याद कर लिए थे. शायद यही वजह है जो आज भी उन्हें भगवान कृष्ण से इतना प्रेम है.

ये है उनके मशहूर भजन

जब भी साध्वी जया किशोरी का नाम लिया जाता है, दिमाग में सबसे पहले उनके भजन घूमने लगते हैं. उनके लगभग हर भजन को काफी प्रशंसा और मान्यता प्राप्त है. उन्होंने कईं धार्मिक एल्बम में काम किया है जिसमे से ‘शिव स्त्रोत’, ‘सुंदरकांड’, ‘मेरे कान्हा की’, ‘श्याम थारो खाटू पार’, ‘दीवानी श्याम की’ आदि प्रसिद्ध हैं. बहुत से भक्त उनके बारे में इंटरनेट पर मैरिड लाइफ, हसबैंड, उम्र आदि के बारे में सर्च करते हैं.

क्या शादीशुदा हैं जया किशोरी?

साध्वी जया किशोरी के भक्तों की संख्या करोड़ों में है. उनके बारे में हर किसी के मन में पहला सवाल यही आता है कि वह शादीशुदा है या नहीं. तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अभी तक जया किशोरी ने शादी नहीं की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह सामान्य युवतियों की तरह नहीं हैं और सही समय आने पर शादी भी करेंगी. बता दें कि साध्वी जया की शुरुआती शिक्षा गुरु गोविंदराम मिश्रा जी ने दी थी. उन्होंने इन्हें ‘किशोरीजी’ की उपाधि आशीर्वाद के रूप में दी थी.

दान में रखती हैं विश्वास

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जया किशोरी जी दान में काफी विश्वास रखती हैं. वह कथाओं से मिलने वाले दान राशि को नारायण सेवा ट्रस्ट, उदयपुर में दान कर देती हैं. इन रुपयों से ट्रस्ट विकलांगों की सहायता करता है साथ ही गरीब बच्चों के खाने-पीने और स्कूल जाने का भी ख़ास ख्याल रखा जाता है.