अपने 1 लाख रूपये को बनाना चाहते हैं 1 करोड़? तो आज ही जान लें सही जगह निवेश के ये बेहतरीन आईडिया

आज के समय में हर किसी व्यक्ति का सपना है कि वह करोड़पति बन जाए और ऐशों-आराम से अपनी जिंदगी व्यतीत करें. अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए लोग पता नहीं कहां-कहां अपने पैसे इन्वेस्ट कर देते हैं जिसके चलते उन्हें कभी-कभी बड़ा घाटा भी उठाना पड़ता है. वहीं अगर आप लोग सही जानकारी के हिसाब से सही स्कीम और सही जगह पर अपना पैसा इन्वेस्ट करोगे तो आप जल्द ही तो नहीं लेकिन थोड़े समय बाद अच्छा प्रॉफिट जरूर कमा सकते हैं. इन्वेस्ट के लिए एक बात सामने आती है कि सब्र का फल मीठा होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए अपनी पोस्ट के जरिए फाइनेंस एक्सपर्ट से बात करते हुए कुछ कीमती जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं. मध्य प्रदेश क्या जबलपुर में रहने वाले एक फाइनेंस ऋषभ के मुताबिक आप 1 लाख रुपए इन्वेस्ट करके 30 सालों में करोड़ों के मालिक बन सकते हैं. लेकिन अगर आप 30 साल तक सबर कर सके तब. यहां पर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी और अनुमान बताया गया है तो चलिए जानते हैं.

1 लाख को 10 गुना भी कर सकते हैं

अब आप अपने मन में सोच रहे होंगे कि आखिरकार 1 लाख रूपये निवेश करने के बाद 30 सालों में बढ़कर कितना हो जाएगा? यदि आप अपना यह रुपया किसी म्युचुअल फंड की बढ़िया स्कीम में निवेश करते हैं जिस पर आप हो 10 फिसिद 12 फिसिद या फिर 15 फिसिद का रिटर्न मिले तो जरा अनुमान लगाइए कि 30 सालों में आपका यह पैसा कितना हो जाएगा. चलो मान लीजिए आपको कोई भी अच्छा मैचुअल फंड स्कीम 30 सालों तक इन्वेस्ट करने के लिए 10 फीसदी रिटर्न दे रहा है. तो इस स्थिति में आपके द्वारा निवेश किया गया 1 लाख रुपए 30 सालों में 1,983,700 रुपए के आसपास पहुंच जाएगा. वहीं अगर दूसरी तरफ आपको ₹1,00,000 निवेश करने पर 12 फीसद का ब्याज मिल रहा है तो आपका यह 1 लाख रुपए 30 सालों में 3,594,900 कृपया के आसपास पहुंच जाएगा.

स्मार्ट तरीके से कमाए मोटा पैसा

गौरतलब है कि अब अपने दिमाग पर जोर डालिए और सोचिए अगर कोई मैचुअल फंड स्कीम आपको आपके एक लाख निवेश करने के ऊपर 15 फीसद ब्याज दे देती है तो आपके निवेश पर कितना रिटर्न बनेगा? आपका यह 1 लाख रुपए 30 सालों में 8,754,000 के आस पास पहुंच जाएगा और आप 30 सालों बाद करोड़पति बन जाएंगे. चलिए अब ऐसी मच मैचुअल स्कीम्स के बारे में बात करते हैं जो आपके एक लाख के आंकड़े को एक करोड तक पहुंचा देगी.

SIP में कर सकते हैं निवेश

अगर आप मैचुअल फंड स्कीम लेने के बाद भी अपने ₹1,00,000 को एक करोड में नहीं बदल पा रहे हैं तो आप अपने पैसों की हर महीने ₹180 की सिप शुरू कर दे. आपके द्वारा किया गया यह निवेश आप और 30 सालों बाद एक करोड रुपए दे देगा. मतलब आप 1 लाख रुपया निवेश करने के बाद उसके ऊपर हर महीने ₹180 देने के बाद अपने एक रूप के रूप में बना लेंगे. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि ऊपर दिए गए अनुमान 2022 के कुछ मैचुअल फंड स्कीम्स के ऊपर लगाए गए हैं. लेकिन आप सब लोग किसी अच्छे एक्सपर्ट की सलाह किए बिना किसी वर्चुअल फंड स्कीम में इन्वेस्ट ना करें.