‘राम तेरी गंगा मैली’ से हिट होने वाली मंदाकिनी हैं अब बॉलीवुड से कौसों दूर, जानिए कहाँ रहती हैं आजकल

फिल्म अभिनेत्री रही मंदाकिनी राम तेरी गंगा में हिट साबित हुई. इसके बाद वो मिथुन, गोविंदा के साथ भी दिखी और कई फिल्मों में भी काम किया था हालाँकि 80 के दशक में मंदाकिनी अचानक पर्दे से दूर हो गई थी. दरअसल राम तेरी गंगा मैली हो गई फिल्म उनके लाइफ की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. वहीं मंदाकिनी ने तेजाब और लोहा जैसी फिल्मों में भी काम किया लेकिन जो नाम उन्होंने इस फिल्म में कमाया वैसा किसी और में नहीं. डांस-डांस, शेषनाग, जीते हैं शान से, जीवा, हवालात, कमांडो समेत 42 फिल्मों में काम करने वाली मंदाकिनी की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं थी. मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, गोविंदा जैसे एक्टर्स के साथ उन्होंने ज्यादातर फिल्म बनाई थी.

आपको बता दें कि मंदाकिनी का असली नाम यास्मीन जोसेफ था इनका जन्म 30 जुलाई 1969 में हुआ. उनकी मां मुस्लिम थीं और पिता ईसाई थे, 16 साल की उम्र में उन्हें पहला ब्रेक मिल गया. हिंदी फिल्मों से पहले उन्होंने बांग्ला फिल्मों में रोल किया साथ ही साऊथ की फिल्मों में भी वो दिखी.

हिन्दी सिनेमा में मंदाकिनी का कॅरियर छोटा और काफी विवादित रहा था उनका नाम दाउद इब्राहीम से भी जुड़ने लगा था. उन्होने 1995 में एक बुद्धिस्ट संत काग्यूर रिनपोचे से शादी की और फिलहाल वो मुंबई में एक तिब्बती हर्बल सेंटर चला रही है. साथ ही मंदाकिनी लोगों को तिब्बती योगा सिखा रही है. मंदाकिनी ने बौद्ध धर्म अपना रखा हैं.

हालाँकि मंदाकिनी के पति डॉ. कग्युर टी रिनपोछे ठाकुर के बारे में लोगों को कम पता है. लोग उन्हें एक पूर्व बौद्ध भिक्षु के रूप में पहचानते हैं. कम लोग जानते हैं कि1970 और 1980 के दशक में मर्फी रेडियो लॉन्च हुआ था मर्फी रेडियो विज्ञापनों में जिस छोटे बच्चे की फोटो लगी थी वो डॉ काग्युर टी रिनपोछे ठाकुर की बचपन की फोटो है.

दरअसल योगा के कारण मंदाकिनी डॉ. कग्युर टी रिनपोछे ठाकुर से मिली. मंदाकिनी ने खुद को चकाचौंध भरी दुनिया से अलग कर लिया है. मंदाकिनी के दो बच्चे बेटा रब्बील और बेटी राब्जे है.

गौरतलब है कि मुंबई में होने के बाद भी लंबे समय से मंदाकिनी ने खुद को फिल्मी पार्टियों और लाइम लाइट से दूरी बनाई है और अपनी पर्सनल लाइफ में ही बिजी रहती है. हो सकता है दाउद के साथ उनके रिश्तों की खबर ने मंदाकिनी को इतना दुखी कर दिया कि उन्होने खुद को दुनिया से दूर कर लिया.

आपको बता दें कि मंदाकिनी की शादी को 26 साल हो गए हैं और अब उनका बेटा रब्बील ठाकुर भी बॉलीवुड की फिल्मों में आने के लिए मेहनत कर रहा है.