कभी Titanic में काम करके बनाया था पूरी दुनिया को अपना दीवाना, अब 24 साल बाद कुछ ऐसी दिखती हैं केट विंसलेट

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘टाइटैनिक’ में काम कर फेमस हुई एक्ट्रेस केट विंसलेट 45 साल की हो गई है. उनका जन्म 5 अक्टूबर, 1975 को रीडिंग, यूनाइटेड किंगडम में हुआ था लाइफ में तीन शादियां करने वाली केट तीन बच्चों की मां है.आपको बता दें कि 23 साल पहले आई फिल्म टाइटैनिक ने केट को रातोंरात स्टार बना दिया था. इतना ही नहीं डायरेक्टर जेम्स कैमरन की इस फिल्म को 70वें एकेडमी अवॉर्ड्स में 14 नॉमिनेशन मिले थे. फिल्म के खाते में बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर सहित 11 अवॉर्ड्स आए थे.देखिए, इन 24 सालों में कितना बदल गया है केट का अंदाज.

केट विंसलेट Emmy Awards 2021 को लेकर चर्चा में हैं दरअसल केट ने इस साल आयोजित 73वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में आउटस्टैंडिंग ऐक्ट्रेस का खिताब जीत लिया है.केट को यह अवॉर्ड उनके हालिया वेब सीरीज़ ‘Mare of Easttown’ में शानदार परफॉर्मेंस के लिए मिला है. मंच पर अवॉर्ड लेने पहुंचीं केट के चेहरे पर इस अवॉर्ड को पाने की खुशी साफ-साफ झलक रही थी.

केट विंसलेट ने उस वक्त दुनिया भर के फैन्स के बीच धूम मचा दी थी, जब वह फिल्म टाइटैनिक में नजर आईं.इस फिल्म में ऐक्टर लियानार्डो डिकैप्रियो के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई. फिल्म में अपने बोल्ड किरदार को लेकर केट काफई चर्चा में छाई रहीं.हालांकि, केट ने एक शो में बताया, ‘मैं टाइटैनिक के आने के बाद से सेल्फ प्रोटेक्टिव मोड में चली गई थी. मैं अपने आप को लेकर बहुत कुछ सोच रही थी, खुद पर संदेह कर रही थी, मेरी बहुत आलोचना हुई और ब्रिटिश प्रेस ने मेरे साथ बहुत क्रूर बिहेव किया था.केट ने यह भी कहा था, ‘ मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा लगता था जैसे मुझे बुली किया जा रहा है. मुझे याद है मैं सोचती थी कि ये बेहद भयानक है, काश ये जल्द खत्म हो जाए.वो सब ठीक हो गया लेकिन उससे मुझे ये समझ आया कि फेमस होना क्या होता है मैं फेमस होने के लिए तैयार नहीं थी, बिल्कुल भी नहीं.

1333 करोड़ रुपए के बजट में बनी ‘टाइटैनिक’ की शूटिंग करना स्टार्स के लिए बेहद मुश्किल भरा काम था.फिल्म की स्टारकास्ट और क्रू को कई महीनों तक पानी में ही शूटिंग करनी पड़ी थी. शूटिंग के दौरान कास्ट और क्रू मेंबर किसी रहस्यमयी बीमारी का शिकार हो गए थे.आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान टाइटैनिक मात्र 3 फीट पानी में ही डूबा था.वैसे, बहुत कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म में केट के समुंदर में डूबने वाला जो सीन है वो असल में एक बाथ टब में शूट किया गया था. रोमांटिक-ड्रामे से भरी ये फिल्म आरएमएस टाइटैनिक के डूबने की सच्ची घटना पर अधारित थी.

बता दें कि ब्रिटेन के यात्री जहाज टाइटैनिक उस समय का दुनिया का सबसे बड़ा जहाज था, जिसे कभी न डूबने वाला जहाज कहा जाता था. हालांकि, यह बात गलत साबित हुई और 10 अप्रैल, 1912 को शुरू हुए अपने पहले सफर के दौरान ही टाइटैनिक हादसे का शिकार होकर उत्तरी अटलांटिक सागर में डूब गया था.इस हादसे में 1513 लोगों की मौत हो गई थी. जहाज का पहला मलबा 75 साल बाद 27 जुलाई, 1987 को निकाला गया था.