PICS: जब ‘रामायण’ की सीता की शादी में पहुंचे थे राजेश खन्ना, सामने आई ये अनदेखी तस्वीरें

आज बेशक ही दुनिया सोशल मीडिया से जुड़ कर रह गई है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब लोगों के मनोरंजन का साधन एकमात्र टेलीविजन ही था ऐसे में लोग फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे के सीरियल देखना भी काफी पसंद करते थे. उस दौर में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला मशहूर शो ‘रामायण’ दर्शकों की पहली पसंद बनकर सामने आया था. शो मे हर सितारे ने अपनी दमदार एक्टिंग से किरदारों में जान डाल दी थी. वह इस शो में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया को भी आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने सीता के किरदार से हर घर में अपनी अलग जगह बना ली थी. लोग उनके किरदार में कुछ इस कदर खो चुके थे कि वह उन्हें सीता मैया की तरह ही जानने और पहचानने लगे थे.

वहीँ बीते वर्ष कोरोना काल और लोक डाउन के बीच इस सीरियल को एक बार फिर से प्रसारित किया गया था और इसे तब भी टीआरपी में उतनी ही पॉपुलर रेटिंग मिली जितनी की इसकी रिलीज के समय इस को मिली थी. बता दें कि वैसे तो हम आयन के सभी किरदार से बढ़कर एक हैं लेकिन इसमें सीता मां का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया अपनी फैन फॉलोइंग के लिए जानी जाती हैं दरअसल उनकी फैन फॉलोइंग की कोई कमी नहीं है लोग इनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं.

 

इस पोस्ट में हम आपको सीता मैया ने दीपिका चिखलिया के बारे में एक ऐसा किस्सा बताने जा  रहे हैं जिससे आप शायद ही वाकिफ हों. दरअसल जब दीपिका ने शादी की थी तो उस समय सुपरस्टार राजेश खन्ना ने भी उनकी शादी में शिरकत की थी. गौरतलब है कि टीवी जगत में कदम रखने से पहले दीपिका चिखलिया एक बॉलीवुड एक्ट्रेस भी रह चुके हैं. हालांकि फिल्मों से उन्हें इतनी पॉपुलर कि नहीं मिल पाई जितनी उनको सीरियल रामायण में माता सीता का किरदार निभाने से मिली थी.

दीपिका की शादी काफी शाही अंदाज में हुई थी जिसमें फिल्म जगत और छोटे पर्दे से लेकर तमाम हस्तियां शामिल हुई थी. उन्होंने साल 1991 में बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से सात फेरे लिए थे इसके बाद उन्होंने फिल्मी और टीवी जगत की दुनिया को अलविदा कह दिया था और घर गृहस्ती में ही व्यस्त हो कर रह गई.

दीपिका की शादी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होती दिखाई दे रही हैं फैन्स इन्हें लगातार शेयर कर रही है और कमेंट व लाइक के जरिए अपनी पॉजिटिव प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह शादी उस साल के सबसे बेस्ट शादियों में से एक रही थी. राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार का वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत करना उस समय छोटी बात नहीं थी. उन्होंने यहां पहुंचकर माहौल में चार चांद लगा दिए थे. बता दें कि इस बीच दीपिका ने जहां गोल्डन कलर का ब्राइडल लहंगा पहना था तो वही उनके पति हेमंत ब्राउन कलर के सूट में नजर आए थे. रिसेप्शन के दौरान राजेश खन्ना वाइट रंग के कुर्ते में दिखाई दिए थे.

बता दें कि दीपिका की शादी कब काफी समय हो चुका है और उनकी दो बेटियां भी है जिनमें से एक का नाम जूही और निधि है हालांकि यह दोनों ही बॉलीवुड और लाइमलाइट से दूर रहती है लेकिन इनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाती है.