Site icon NamanBharat

ये है भोजपुरी सिनेमा क्वीन आम्रपाली का परिवार, माँ-बाप में बसती है अभिनेत्री की जान, देखिए तस्वीरें

बॉलीवुड फिल्मों के प्रति आज की मॉडर्न पीढ़ी जितनी एक्साइटेड है उससे कहीं ज्यादा भोझ्पुरी फैन्स भी बन चुके हैं. दरअसल दर्शक अब बोजपुरी फिल्मों की तरफ रुख कर रहे हैं इकसा कारण भोजपुरी एक्टर्स की शानदार एक्टिंग और दमदार डायलॉग हैं जो लगभग हर किसी को अपना दीवाना बना रहे हैं. बता दें कि इस इंडस्ट्री के अभिनेता अपने एक्शन के लिए भी खासी चर्चा बटोर रहे हैं और वहीँ इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां भी अपनी खूबसूरत अदाओं से सबको घायल कर रही हैं. ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं, आम्रपाली दुबे आम्रपाली आज भोजपुरी जगत की एक जानी-मानी अदाकारा हैं, इन्हें मुंबई से लेकर बिहार तक किसी को अपना नाम बताने की ज़रूरत नहीं है. लेकिन, आम्रपाली की निजी ज़िन्दगी और उनके शुरूआती दिनों के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे.

बताते चले कि आम्रपाली का जन्म ब्राह्मण परिवार में 1987 में 11 जनवरी के दिन हुआ था. आम्रपाली मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं, लेकिन पैदा होने के कुछ ही सालों बाद वह अपने दादा जी के साथ मुंबई रहने चली गयी. आम्रपाली बचपन में डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन पढ़ाई में काफी कमजोर होने की वजह से उनका यह सपना पूरा न हो सका.

जिसके बाद उनका रुझान फिल्मों की तरफ बढ़ने लगा और उन्होंने अपना करियर फिल्मों में ही बनाने का निश्चय किय. आम्रपाली ने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई मुंबई के भवन कॉलेज से पूरी की. आम्रपाली के पेरेंट्स की बात की जाए तो उनके पापा का नाम शैलेश दुबे है और उनकी माँ उषा दुबे जी हैं. वहीँ उनकी एक बहन भी है जिसका नाम सुमन दुबे है जो उनके दिल के काफी करीब भी रही हैं.

आम्रपाली ने एक्टिंग जगत में कदम टीवी सीरियल में काम करके रखा था उनका पहला शो सा 2008 में आया था जिसका नाम ‘सात फेरे: सलोनी का सफ़र’ था इसमें उन्होंने श्वेता सिंह का रोल प्ले किया था जोकि उनके करियर का पहला सीरियल भी साबित हुआ. इसमें कामयाबी मिलने के बाद उन्होंने कईं और शोज़ में भी काम किया था. वह फिक्शन हॉरर सीरीज़ ‘हॉन्टेड नाइट्स’ में भी काम कर चुकी हैं. इसके कई एपिसोड्स में आम्रपाली ने अलग-अलग किरदार निभाए थे.

बता दें कि टीवी सीरियल में आम्रपाली ने लंबे समय तक काम किया था और अपनी एक्टिंग के छह साल इस इंडस्ट्री को दिए थे. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्मों के ऑफर एक्सेप्ट कर लिए थे और एंट्री करते ही सबके दिलों पर छ गयी.. अपनी पहली फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से उन्हें खूब शोहरत मिली। साल 2014 में आई इस फिल्म में दिनेश लाल यादव उर्फ़ ‘निरहुआ’ हीरो थे.

हालांकि, भोजपुरी सिनेमा में यह उनका पहला ब्रेक नहीं था, इससे पहले भी वह बतौर सिंगर एक एल्बम “आवा ऐ आम्रपाली निरहुआ रंग डाली ” में काम कर चुकी थीं, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था। आम्रपाली ने फिल्मो में अभिनय के साथ-साथ काफी फिल्मों में गाना भी गाया है.

कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के बाद भी जब एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि आज जब वह फिल्मों में खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं तो क्या वह अब कभी कोई सीरियल करना चाहेंगी? इस पर आम्रपाली ने उत्तर देते हुए कहा था- “जी जरूर. अभिनय मेरे लिए पूजा है, चाहे वह छोटे परदे पर करना हो या बड़े परदे पर। मैं हमेशा अभिनय करने के लिए तत्पर हूँ. हाँ, यदि मुझे ‘भाभी जी घर पर हैं’ या ‘नज़र’ जैसे सीरियल्स का ऑफर मिला तो मैं जरूर करना चाहूंगी.” आम्रपाली का यही अंदाज़ उनके फैंस को पसंद आता है और इसीलिए उनके फैंस उन पर अपना प्यार दिखाने में पीछे नहीं हटते.

 

Exit mobile version