आर माधवन की पत्नी सरिता है बला की ख़ूबसूरत, लाइमलाइट से दूर होने के बावजूद भी हैं काफी फेमस

बॉलीवुड फिल्म एक्टर आर माधवन के इंडस्ट्री में कई फैंस है. आर माधवन ना केवल एक्टर है वे साथ ही साथ लेखक, निर्माता और होस्ट भी है. बता दे की इन्होंने दो बार हिंदी सिनेमा में फिल्मयर अवार्ड भी जीता हुआ है. इतना ही नहीं बल्कि उन्हें तमिलनाडु स्टेट अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. जानकारी दे दे कि आर माधवन का जन्म 1 जून 1970 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. वह एक तमिल परिवार से ताल्लुक रखते है. आर माधवन इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही शादी शुदा थे. उनकी पत्नी को बहुत कम बार स्पॉट किया गया है, वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है. तो आइए आज हम आपको उनकी पत्नी के बारे में बताते है.

दरसअल आर माधवन की शादी साल 1999 में सरिता बिर्जे से हुई थी. इनकी शादी और मिलन की कहानी बेहद ही दिलचस्प रही थी. बता दे कि आर माधवन और सरिता की पहली मुलाकात साल 1991 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई थी. दरसअल आर माधवन अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद कम्युनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की क्लासेज लेने लगे थे. इसी दौरान सरिता भी उनकी क्लासेज में आया करती थी और जब क्लासेज खत्म हुई तो सरिता को एयर होस्टेस की नौकरी मिल गई. इसी सिलसिले में एक दिन सरिता आर माधवन को धन्यवाद कहने के लिए पहुंची थीं और उन्होंने माधवन को डिनर के लिए कहा था.

दिलचस्प बात है कि एक इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने बताया कि “सरिता मेरी स्टूडेंट थीं. उसने मुझे एक दिन डिनर के लिए पूछा. मैं एक सांवला लड़का था. ऐसे में मैंने सोचा कि यह मेरे लिए एक मौका है. धीरे-धीरे हमारे बीच दोस्ती हुई और उसका साथ मुझे अच्छा लगने लगा. मैंने इस रिश्ते को आगे बढ़ने दिया.” इन दोनों की दोस्ती का सिलसिला प्यार में बदल गया और करीब 8 साल के लंबे समय तक इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था.

वहीं आर माधवन और सरिता साल 1999 में शादी के बंधन में बंध गए थे. इन दोनों की शादी फैमिली की मर्ज़ी से ट्रेडिशनल तमिल स्टाइल में हुई थी. शादी के बाद साल 2005 में इन दोनों के बेटे वेदांत का जन्म हुआ. अब यह तीनों मुंबई महाराष्ट्र में रहते है. आर माधवन मीडिया में जितने फैमस है वहीं उनकी की पत्नी सरिता लाइमलाइट से दूर रहती हैं. आपको बता दें कि सरिता का ऑस्ट्रेलिया में क्लोदिंग स्टोर भी है. आर माधवन ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्में जैसे रंग दे बसंती, 3 ईडीयस, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स आदि में अहम भूमिका निभाई थी.