Site icon NamanBharat

रात में मच्छरों ने छीन ली है आपकी नींद? तो आज से अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, चुटकियों में भाग जाएंगे Mosquitoes

जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि गर्मियों का मौसम आ गया है लेकिन गर्मियों में जितना ज्यादा परेशान गर्मी करती है उससे कई ज्यादा परेशान घर में मच्छर करते हैं. मच्छरों की परेशानी से बचने के लिए लोग कई तरह के चीजों का इस्तेमाल करते हैं कोई अपने कमरे में मच्छर भगाने वाली मशीन लगाता है लेकिन, जैसे ही उस मशीन का लिक्विड खत्म होता है वैसे ही मच्छरों का अटैक फिर से शुरू हो जाता है. चाहे इन मच्छरों को भगाने की जितनी भी कोशिश कर ले घर के किसी ना किसी कोने में छुपकर यह मच्छर रह ही जाते है. जिससे परेशान होकर कभी-कभी तो इंसानों को लगने लगता है कि वह एक बार गर्मी बर्दाश्त कर सकते हैं पर मच्छर बर्दाश्त नहीं होते. अगर आप भी इसी तरह से मच्छरों से परेशान हैं तो आज हम मच्छरों को भगाने के लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आई है तो चलिए जानते हैं.

लहसुन

लहसुन का रस मच्छरों को बिल्कुल भी नहीं सुहाता. लहसुन का प्रयोग मच्छरों को भगाने के लिए करने के लिए आप लोग लहसुन की 3 से 4 कलियां मसल कर उन्हें पानी में उबाल ले अभी पानी कब पूरे घर में छिड़काव करें. लहसुन का इस प्रकार प्रयोग करने से पूरे घर के मच्छर भाग जाएंगे.

कॉफी

जहां आप सब लोगों को लगता है कि यहां मच्छर पनप सकते हैं वहां पर कॉफी पाउडर डाल दीजिए. सब मच्छर और उनके अंडे खत्म हो जाएंगे और आपका घर मच्छरों से रहित हो जाएगा.

पुदीना

जानकारी के लिए बता दें उन्होंने के तेल से मच्छरों को सबसे ज्यादा चिढ़ है अपने घर में पुदीने के तेल का छिड़काव करें आपके घर में एक भी मच्छर नहीं रहेगा और आप भी आराम और चैन की नींद सो सकेंगे.

नीम का तेल

अगर आप सब लोग भी चाहते हैं कि आपके शरीर पर एक भी मच्छर नहीं काटे और मच्छर आपसे कोसों दूर रहे तो आप नीम के तेल का प्रयोग कर सकते हैं नीम कड़वी होती है प्लीज किसी को भी पसंद नहीं होती अगर आप नीम के तेल का प्रयोग अपने शरीर पर करते हैं तो आपको एक भी मच्छर नहीं काटेगा. नीम के तेल का प्रयोग आप अपने बॉडी लोशन में मिलाकर भी कर सकते हैं. ऐसा करने से मच्छर आपके आसपास नहीं भटकेगी.

सोयाबीन का तेल

सोयाबीन का तेल भी मच्छरों को भगाने के लिए कारागार साबित होता है यदि आप सोयाबीन के तेल को रात में अपने शरीर पर लगाकर सोते हैं तो आपको पूरी रात मच्छर नहीं काटेंगे और मच्छर आप से दूर रहेंगे.

अस्वीकरण

जानकारी के लिए बता दें हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी केवल ज्ञान प्रदान करने के लिए है इस जानकारी को किसी भी विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह नहीं माने. अधिकारिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमेशा किसी ना किसी विशेषज्ञ से सलाह ले. हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी महज ज्ञान के लिए दी गई है.

 

Exit mobile version