अब सरकार विधार्थियों के बैंक खाते में दे रही है 25 हजार रुपयों की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवदेन

जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि सरकार का इन दिनों एक ही नारा है ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ!’ इस नारे पर सरकार बखूबी काम करते हुए भी दिखाई दे रही है. दरअसल बेटियों के लिए सरकार अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है. जिससे कि बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके. वही अब सरकार ने बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना के तहत स्कॉलरशिप जारी की है. स्कॉलरशिप के तहत छात्राओं को शिक्षा में मदद करने के लिए ₹25000 तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी. जिसे की लड़कियों की पढ़ाई में कोई रुकावट ना आए.

सरकार की तरफ से बेटियों की भलाई के लिए आए दिन कई अलग अलग तरह की योजनाएं निकाली जाती हैं. ऐसे ही राज्य सरकार भी अपने क्षेत्र की लड़कियों की तरक्की के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं में से कुछ योजनाएं तो ऐसी होती है जिनमें की बेटियों को आर्थिक तौर पर मदद दी जाती है ताकि वह तरक्की कर सके और आगे बढ़ सके. सरकार अपने क्षेत्र के छात्राओं के पढ़ाई की सभी रुकावट को दूर करने की पूरी कोशिश में लगी हुई है.

पश्चिम बंगाल सरकार ने भी अब अपने क्षेत्र की बेटियों की मदद करने के लिए एक ऐसी ही योजना चलाई है. इस योजना का नाम ‘कन्याश्री योजना प्लस’ है. इस योजना के तहत क्षेत्र की बेटियों को शिक्षित करने के लिए ₹25000 तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी ताकि बेटियों की पढ़ाई में कोई भी रुकावट ना आए और वह पढ़ लिख कर तरक्की कर पाए. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि यह योजना 2013 में ही शुरू कर दी गई थी. लेकिन अगर आपको इस योजना के बारे में जानकारी नहीं है तो चलिए आज हम आप सभी लोगों को इस योजना के बारे में विस्तार से बताते है.

कौन उठा सकता है योजना का लाभ?

दरअसल, इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की लड़कियों को शिक्षित करना, शिक्षा को बढ़ावा देना, छात्राओं के शिक्षा स्तर में सुधार करना और भ्रूण हत्या को रोकना है. जाहिर सी बात है कि इस योजना के साथ जो आर्थिक सहायता दी जा रही है उससे बेटियों की शिक्षा में सुधार आएगा और राज्य की ज्यादा से ज्यादा बेटियां शिक्षित हो पाएंगी. इस योजना के जरिए उन लड़कियों की मदद की जाएगी जो कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इस योजना के तहत 13 से लेकर 18 साल की लड़कियों को शिक्षा के लिए 1000 से ₹25000 तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी.

जरूरी दस्तावेज

इस योजना से मदद पाने के लिए लड़की को अपना स्कूल प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आया प्रमाण पत्र आधार कार्ड और बैंक की डिटेल देनी पड़ेगी. इस योजना के लिए आप अपने स्कूल से ही आवेदन कर सकते हैं. आप को स्कूल से ही एक फॉर्म भरेगा जिसमें मांगी गई सारी जानकारी भरकर अपने हेड मास्टर ऑफिस में जमा करवाना होता है . जिसके बाद इस पूरी जानकारी को कन्याश्री प्लस योजना की एक ऑफिशियल वेबसाइट पर भर दिया जाता है. और आप इस योजना का लाभ उठा सकती है.