सर्वे: महिलाओं में बढ़ रहा है सर्वाइकल कैंसर, जानिए इसके 10 मुख्य लक्षण

वैसे तो मनुष्य में कई तरह की बीमारियां देखी गईं हैं. लेकिन, माइग्रेन के बाद महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर सबसे मुख्य रूप में पाया जाता है. एक सर्वे के अनुसार इन दिनों सर्वाइकल कैंसर के केस काफी बढ़ रहे हैं. इसकी शिकार अधिकतर महिलाएं होती हैं. यह असल मे महिलाओं के पेट के निचले हिस्से (गर्भाशय और योनि को जोड़ने वाला हिस्सा) में मौजूद होता है जिसे सर्विक्स के नाम से भी जाना जाता है. बहुत सी महिलाएं 35-40 की उम्र में अनियमित रूप से पीरियड्स को इग्नोर कर देती हैं. ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि इस केस में महिलाओं को पीरियड्स में ज्यादा ब्लड की शिकायत होती है. लेकिन, इसे आम तौर पर अनदेखा कर दिया जाता है. जिसके बाद यह और भी खतरनाक रूप धारण कर लेता है. आज के इस स्पेशल पोस्ट में हम आपको महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल के अहम लक्षणों के बारे में बता रहे हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर कैसे होता है सर्वाइकल कैंसर:-

सर्वाइकल कैंसर के 10 अहम लक्षण

1. माहवारी में अनियमितता
2. पीरियड्स में सामान्य से अधिक ब्लड निकलना
3. योनि से सफेद पदार्थ निकलना
4. शारीरिक रिश्ते के बाद खून निकलना
5. पेट के नीचे वाले हिस्से में हल्की सूजन व दर्द

6. बार-बार पेशाब आने की समस्या रहना
7. हल्का बुखार होना और अधिक थकान महसूस करना
8. कम भूख लगना
9. सीने में जलन व एसिडिटी
10. लूज़ मोशन की शिकायत रहना

सर्वाइकल कैंसर की जांच है बेहद आसान

हालांकि सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षणों से ही इसकी पहचान हो जाती है. लेकिन, इसकी जांच भी सम्भव है. इसके लिए पैप स्मीयर टेस्ट करवाए जाते हैं जोकि लगभग हर अस्पताल में उपलब्ध होते हैं. कुछ महिलाएं इस टेस्ट को करवाने से कन्नी कतराती हैं. ऐसे में उन्हें इस कैंसर का खतरा दुगुना हो जाता है. इसलिए हमारा आपसे अनुरोध है कि आपको यदि इनमे से कोई लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो एक बार अपना टेस्ट आवश्य करवा लें.

आखिर क्यों होता है ये कैंसर

रिसर्च के अनुसार 98 फीसदी मामलों में सर्वाइकल कैंसर एचपीवी फैलने की वजह से होता है. इसके इलावा यह बीमारी आपको फैमिली से भी मिल सकती है. कुछ केसों में इसका अहम कारण गर्भाशय में चोट लगना भी माना गया है. कम उम्र में असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से भी इसकी आशंका बढ़ सकती है. ऐसे में यदि आपको इनमे से कोई लक्ष्ण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले लें क्यूंकि आपकी जरा सी अनदेखी आपको खतरे में डाल सकती है.