रुपाली गांगुली और आश्विन का मुंबई वाला घर है बेहद खूबसूरत, बालकनी से दिखता है समुद्री नज़ारा, देखिए फ़ोटोज़

टीवी इंडस्ट्री ने हमे यूँ तो एक से बढ़ कर एक पॉपुलर शोज़ तोहफे में दिए हैं. लेकिन साल 2004 में ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ दर्शकों के लिए सबसे बेहतरीन और यादगार ड्रामा सीरिज़ साबित हुई थी. इतना ही नहीं बल्कि आज की जनरेशन भी इस शो को उतना ही पसंद करती है जितना इसको रिलीज़ के समय में किया जाता था. वहीँ इस शो से पॉपुलर हुई रुपाली गांगुली अपने चुलबुले अंदाज़ के लिए काफी मशहूर हैं. इस सीरियल में उन्होंने मोनिशा साराभाई का किरदार प्ले किया था जिसको काफी सराहा भी गया था. आज रुपाली स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ में कम करके इंडस्ट्री में धूम मचा रही हैं. आप में से बहुत कम लोग ही इस बात से वाकिफ होंगे कि रुपाली ने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत ‘सुकन्या’ से की थी. इसमें वह अपने नेगेटिव किरदार के लिए मशहूर हुई थी.

बता दें कि रुप्लाई गांगुली की शादी आश्विन के वर्मा से हुई है. जहाँ एक तरफ रुपाली टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बना रही हैं वहीँ उनके पति भी किसी से पीछे नहीं हैं. आश्विन फ़िलहाल एक क्रिएटिव कंपनी के मालिक है जो कि प्रोडक्शन हाउस सर्विसेज भी प्रदान करती है.

दोनों एक परफेक्ट कपल हैं और एक बेटे के माता-पिता भी हैं. इनके बेटे का नाम रुद्रांश है. यह हैपी परिवार मुंबई में रहता है. आए दिन रुपाली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैन्स को अपने घर की झलक दिखाती रहती हैं. इनका घर सिम्प्लिसिटी का एक परफेक्ट उदहारण है.

अपने घर के लिए एक राईट शेड सेलेक्ट करना ठीक वैसे ही जैसे अपने पार्टनर के लिए डेट नाईट चुनना, वहीँ रुपाली और आश्विन इस चॉइस में काफी फिट बैठे हैं. उन्होंने घर में न्यूट्रल शेड डी है जोकि हर दीवार को और भी शाइनी बनाती है. वहीँ फ्लोरिंग की बात की जाए तो फलोर्स को भी ब्राइट कलर्स में रखा गया है. बेज रंग की दीवारें और सफेद फर्श कमरे को शानदार और विशाल बनाते हैं. घर में बहुत से कोने, पौधे, एक खुली रसोई और एक विस्तृत बालकनी है.

लिविंग रूम की बात की जाए तो रुपाली ने इसे बेहद शानदार तरीके से सजाया हुआ है. जहाँ उन्होंने एक मेटालिक गोल्ड कलर का सोफे रखा है साथ ही बीच में रखी मेज और डाइनिंग टेबल घर की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं. हॉल में लगा टीवी मेहमानों का खूब अच्छे से एंटरटेनमेंट करता है. घर में हर चीज़ लाइट कलर्स ख़ास तौर पर सफेद रंग से सजाई गई है. जोकि इसे एक परफेक्ट लुक प्रदान करती है.

इसके इलावा घर में एक झूमर, डीअर पर लगी खूबसूरत पेंटिंग्स देखने लायक है. रुपाली का लिविंग रूम किचन से जोड़ा गया है. घर के प्रवेश द्वार के पास सजी डाइनिंग टेबल पर पूरा परिवार एकसाथ मिलकर खाना खाता. है. वहीँ बालकनी की बात की जाए तो यहाँ से माउंटेन्स और समुद्री नज़ारा दिखाई देता है जोकि किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है.