क्या Elon Musk से भी अमीर हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन? सामने आई सीक्रेट नेटवर्थ

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि इन दिनों रूस और युक्रेन में युद्ध शिव चुका है और इस समय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन है. व्लादिमिर पुतिन की गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में की जाती है. जानकारी के लिए बता दें पुतिन दो दशकों से भी अधिक समय से रूस के राष्ट्रपति बने हुए हैं. लेकिन यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध छिड़ जाने के कारण इन दिनों पुतिन दुनिया भर में खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं. रूस के राष्ट्रपति कितनी संपत्ति के मालिक है इसका समय-समय पर कई लोगों ने अंदाजा लगाने की कोशिश की है.

200 बिलियन डॉलर से अधिक संपत्ति

रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ लोगों का कहना है कि पुतिन 200 बिलियन डॉलर से भी कहीं ज्यादा संपत्ति के मालिक है. अगर लोगों द्वारा लगाया गया यह अंदाजा सही है तो पुतिन के पास दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर आदमी माने जाने वाले बिजनेसमैन एलन मस्क से भी कहीं ज्यादा संपत्ति है और इस हिसाब से यह दुनिया की सबसे अमीर व्यक्ति भी है. हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.

इस वजह से मुश्किल है पुतिन की दौलत की गणना

जानकारी के लिए बता दें अमेरिकन ब्रिटिश फाइनेंसर बिल ब्राउडर को रूस के जानकारों में से एक गिना जाता है. बिल हरमिटेज हर्मिटेज कैपिटल मैनेजमेंट कै सीईओ और को फाउंडर के रूप में भी जाना जाता है. गौरतलब है कि यह कंपनी एक समय रूस की सबसे बड़ी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स में से एक रह चुकी है. लेकिन अब यह उनसे दूर है क्योंकि बिल ब्राउडर को एक बार पुतिन के गुस्से का शिकार हो रूस से अपना कारोबार समेटना पड़ा था. अब ब्राउडर की गिनती रूस के सबसे बड़े आलोचकों में की जाती है. उहोंने सन 2017 में अमेरिकी सिनेट के सामने पुतिन की दौलत के बारे में गवाही देते हुए अपना अंदाजा बताया था. अगर पुतिन की दौलत के बारे में दी गई ब्राउडर की सूचना पर यकीन करें तो सन 2017 में पुतिन 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति के मालिक थे. अगर देश के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास इस समय 198.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति मौजूद है. और 2017 को अब 5 साल भी चुके हैं इस हिसाब से तो पुतिन की संपत्ति में भी इजाफा हुआ होगा. अगर इस तरीके से देखा जाए तो पूरी दुनिया के सबसे अमीर आदमी से ज्यादा की संपत्ति के मालिक है.

फ़ोर्ब्स में क्यों नहीं है पुतिन का नाम?

ब्राउज़र द्वारा किए गए इस दावे पर उन्होंने तर्क दिया था कि जब पुतिन राष्ट्रपति बने थे तो उन्होंने रूस के के टॉप बिलियनेयर्स को अपनी आधी संपत्ति उन्हें सौंप देने के आदेश दिए थे. इसके अलावा बिल ब्राउज़र ने सीनेट को यह भी बताया था कि जब 2003 में रूस के सबसे बड़े बिजनेसमैन मिखाइल खोदोरकोव्सकी को गिरफ्तार किया गया था तब उन्होंने बिलियनेयर्स को ऐसा करने के आदेश दिए थे. तेल कंपनियां युकोस के मालिक खोदोरकोव्सकी रूस के सबसे अमीर आदमी हुआ करते थे लेकिन उन्हें धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद कर दिया गया था. लेकिन अगर ब्राउज़र के दावे के अनुसार देखा जाए तो पुतिन दुनिया के सबसे अमीर आदमी है हालांकि यह बात अभी तक साबित नहीं हो पाई है.