प्याज के छिलकों को कचरा समझ कर फेंकने की ना करें गलती, इन चीज़ों में साबित होगा कारगर

हमारे किचन में ऐसी कई सारी चीज़े होती है जिससे हम वेस्ट समझ कर फेक देते है मगर असल में हम अगर ध्यान दे तो जिसे हम कूड़ा समझ फेक देते है वह कई बार बड़े कम की चीज निकल जाती है. आज हम ऐसी ही एक चीज के बारे में बात करेंगे जो अबतक हम उससे कूड़ा समझते थे. दरसअल हम बात कर रहे है प्याज के छिलकों के बारे में. आपको सुनने में अटपटा लग सकता है मगर प्याज के छिलके से आप हेयर टॉनिक, हेयर डाई और अन्य चीज़े तक बना सकते है. यह विटामिन ए, सी, ई और कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के साथ-साथ एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी भी है. आइए इसके इस्तमाल के बारे में जानते है.

हेयर टोनर

घर पर बने हेयर टोनर के लिए आपको 4-5 प्याज के छिलके लेने है और 2 कप पानी में 10 -12 तक मिनट उबालना है. प्याज के छिलके को उबालने के बाद इसे छान कर ठंडा कर लेना है. और ऐसे हमारा किफायती घर में बना हुआ हेयर टोनर तैयार हो जाएगा. इसे आप स्प्रे बॉटल में भर कर या कॉटन से स्कैल्प पर अच्छी तरह लगा ले और 1-2 घंटे बाद बाल धो ले. आप देख पाएंगे कि मात्र कुछ दिनों के इस्तमाल से आपकी बलो कि कई समस्या का समाधान हो जाएगा.

इस तरीके से बनाए चाय 

आज के समय मे नींद ना आने की समस्या आम है ऐसे में प्याज के छिलकों से बनी चाय आपको फायदा दे सकती है. इससे बनने के लिए उबलते पानी में थोड़े से प्याज के छिलके डाले और ढककर 10 मिनट पका ले, आप स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें मिठास के लिए भी कुछ डाल सकते है और इससे छान कर चाय जैसे पीजिए. आपको जरूर फायदा मिलेगा.

पौधों के लिए गुणकारी

हम जानकारी के अभाव में प्याज के छिलकों को यूं ही वेस्ट कर देते है मगर आप इससे अपने पौधों के लिए भी इस्तमाल कर सकते है. अपने घर के बाहर या अंदर उगने वाले पौधों के लिए प्याज के छिलके पोटेशियम युक्त उर्वरक का काम करती है इसे फेकने के बजाए पौधों में डाले और आप देख पाएंगे कि पौधों का विकास हो रहा है.

 

हेयर कलर

प्याज के छिलके नेचुरल हेयर डाई का काम करते है. यह बालों सुंदर गोल्डन ब्राउन रंग देते है. इसे बनाने के लिए पानी में प्याज के छिलके डालकर इन्हें एक घंटे तक उबाल ले. उसके बाद, इसे रात भर ठंडा होने दें. फिर अगले दिन इसे छानकर बालों में लगा ले और बालों पर इसे 30 मिनट तक सूखने दें. और आप अपने बालों को घर बैठे डाई कर सकती है.