ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के पास था 350 करोड़ रूपये का आलिशान महल, देखिए घर की अनदेखी तस्वीरें

यूं तो बॉलीवुड में कई लोग आते है और जाते है मगर कुछ ऐसे होते है हो यह अपनी एक अनूठी छाप छोड़ जाते है. हम बात कर रहे है हिंदी सिनेमा के बेहद दिग्गज अभिनेता की और वह और कोई नहीं बल्कि दीलीप कुमार है. दिलीप उन चुनिंदा कलाकारों में से है जिन्होंने भारत में खूब नाम कमाया और वह विदेशी में भी खूब लोकप्रिय है. अपनी अदाकारी से उन्होंने लाखो दिलो पर राज किया है. बता दे की दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान है. वे पाकिस्तान के रहने वाले हैं और उनका जन्म साल 1922 में पेशावर में हुआ था.

भले ही दिलीप कुमार का आज देहांत हो गया है मगर उन्होंने अपने पीछे करोड़ों की संपति छोड़ी है, आइए नजर डाले. दिलीप कुमार ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 1944 में आई फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से की थी. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. बात करे उनकी संपति की तो उसकी कीमत आज के हिसाब से 350 करोड़ रुपए बताई जाती है. उनके कई आलीशान बंगले है जो अंदर से तो खूबसूरत है है साथ ही बाहर से भी महल की तरह दिखाई पड़ती है.

दरसअल दिलीप कुमार का आलीशान बंगला मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल्स में स्थित है. दिलचस्प बात है कि उनके इस घर में एक एक चीज का बहुत ही बारीकी से ख्याल रखा गया है ताकि घर आलीशान लगे. जैसा कि हम सब जानते है कि मुंबई के पाली हिल्स में बॉलीवुड और कई बड़े बड़े रईस लोग रहते है. यह लोकेशन अमीरों की खास जगह. उनके घर के आस पास कई दिग्गज लोगो के घर भी है.

गौरतलब है कि उनका घर बहुत पहले बना हुआ है. इसीलिए यह पुराना है मगर आज भी इसकी सुंदरता देखने लायक है. यह घर 2000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. जिसमे दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो समय के अनुसार बदलाव करती रहती है. यह कई बड़े बड़े डिजाइनर्स की देख रख में बनाया गया है जिससे समय समय पर रेनोवेट किया जाता है.

बता दे कि दिलीप कुमार का यह घर बहुत लग्जरियस है. यह मेहमानों के स्वागत के लिए शानदार गेस्ट रूम भी है. बेडरूम की बाद करे तो वह काफ़ी बड़े और आरामदायक है. दिलीप ज़्यादातर समय यही बिताया करते है. इस घर की सुंदरता की बात की जाए तो घर में सफेद संगमरमर का उपयोग किया गया है तो वहीं घर को और भी ज्यादा सुंदर बनाने के लिए लकड़ी के फर्नीचर भी मौजूद है. डिजाइन के हिसाब से ही कलर कॉन्बिनेशन को भी रखा गया है जो घर में चार चांद लगाती है.