ये है KGF 2 के टॉप 10 डायलॉग्स जिन्होंने फिल्म को बनाया रातों-रात हिट, आपने सुने क्या?

जैसा कि हम सब जानते हैं हैं कि इन दिनों साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का क्रेज युवा पीढ़ी में बढ़ता चला जा रहा है. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ से लेकर यश की ‘केजीएफ’ तक सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. खास बात यह भी है कि यह दोनों ही फिल्में साउथ इंडस्ट्री की हैं लेकिन इन्हें जब हिंदी डबिंग के साथ रिलीज किया गया तो इन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बता दे कि केजीएफ पार्ट वन जब रिलीज हुआ था तो वह सुपरहिट साबित हुआ था जिसके बाद से ही दर्शकों को केजीएफ के चैप्टर 2 का बेसब्री से इंतजार था. वही 14 अप्रैल को आखिरकार इसका दूसरा पार्ट रिलीज कर दिया गया जिसने बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस को हिला कर रख दिया है साथ ही हर किसी को यश का फैन बना दिया है. बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 में यश के अलावा संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और प्रकाश राज जैसे बड़े कलाकारों ने अभिनय किया है. अब इस फिल्म का लोगों में इस तरह से क्रेज बढ़ चुका है कि लोग यश द्वारा बोले गए डायलॉग्स को रीक्रिएट करके दोहराने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको उन 10 डायलॉग उसके बारे में बता रहे हैं जिन्होंने इस फिल्म को सुपरहिट करवाने में मदद की है:-

1. वायलेंस… वायलेंस… वायलेंस… आई डोंट लाइक इट… आई अवॉइड बट… वायलेंस लाइक मी.. आई कांट अवॉयड

2. ग्रेविटेशनल पावर दो तरह की होती है. एक तो न्यूटन की ग्रेविटी जिसमें एप्पल नीचे गिरते हैं… दूसरी ग्रेविटी जिसमें पीपल ऊपर जाते हैं.

3. हम मेरिट से आए हैं भाई… हमें थोड़ा रिस्पेक्ट देना… तुम्हारे बाप लोगों ने वैसे तो सब सही किया… लेकिन एक मिस्टेक कर दी… तुमको मेरे टाइम पैदा करके… मैं राज करता रहूंगा और तुम घास छीलते रहना.

4. जिंदगी में किस के आगे हाथ जोड़ते हो, अहम हैं… किससे हाथ मिलाते हो अहम है… लेमिन किसका हाथ पकड़ते हो यह सबसे ज्यादा अहम है.

 

5. एक बात याद रखना आज के बाद यह टेरिटरी मेरी, यह टेरिटरी तेरी, द वर्ल्ड इज माय टेरिटरी…

6. मेरी दोस्ती लायक कोई यार नहीं, पर मेरी कोई दुश्मनी झेल सके ऐसी कोई तलवार नहीं.

7. कुछ लोग गुलाम बनके ही सही पर 100 साल जीना चाहते हैं… लेकिन कुछ दिन 1 दिन जिये तो सुल्तान की तरह जीना चाहते हैं… अगर आज मैं मर भी गया तो समझूंगा कि मेरी ख्वाहिश पूरी करने की ताकत नहीं थी लेकिन इस दुनिया में जब तक मैं जिंदा है मेरी ख्वाहिश पूरी करने वाला सुल्तान बन कर जीएगा.

8. अगर यह मेरे बाप से नहीं हुआ तो मेरे बाप की कसम यह किसी से भी नहीं हो पाएगा.

9. सब बोलते हैं चादर देखकर पैर फैलाओ लेकिन कितना बड़ा झूठ है… पैर क्यों कम फैलाने का? चादर ही बड़ी कर लो…

10. केजीएफ खून से लिखी हुई एक कहानी है इसको स्याही से नहीं बढ़ा सकते अगर बढ़ानी है तो फिर खून ही मांगेगी ये.