कभी लॉकडाउन में घुमते हुई अरेस्ट तो कभी खुद का बाथरूम विडियो किया वायरल, जानिए पूनम पांडे की विवादित लाइफ

कुछ बाॅलीवुड कलाकार इंडस्ट्री में ऐसे हैं जो अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्हीं में से एक नाम पूनम पांडे का है जो अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती है. एक्ट्रेस पूनम पांडे एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई है. चलिए आपको बताते हैं पूरा किस्सा:-

दरअसल, अभिनेत्री पूनम पांडे ने अपने पति सैम बॉम्बे पर शारीरिक उत्पीड़न, धमकी देने और मारपीट का आरोप लगाया है. इस विवाद के 13 दिन पहले ही पूनम ने सैम बॉम्बे से शादी की थी. शादी से पहले इन दोनों ने लंबे समय तक एक- दूसरे को डेट भी किया था. पूनम पांडे किंगफिशर कैलेंडर की मॉडल बन फेमस हुईं. उन्होंने बॉलीवुड में कुछ फिल्में भी की हैं लेकिन उन्हें उतनी ज्यादा सफलता अभी नहीं मिल पाई है. खैर पूनम पांडे का यह कोई पहला विवाद नहीं है. इससे पहले भी वह कई बार विवादों में रह चुकी हैं. आपको बता दें कि शादी के दो हफ्ते बाद ही पूनम पांडे ने अपने पति से तलाक ले लिया है.

सनी लियोनी से तुलना किए जाने पर भड़की थीं पूनम पांडे

दरअसल सनी लियोनी से तुलना किए जाने पर पूनम पांडे ने एक बार कहा था कि मैं इस तुलना से थक चुकी हूं. मुझे नहीं पता लोग मेरी तुलना सनी से क्यों करते रहते हैं. मैं यहां अभिनय करने आई हूं और आप मुझे अभिनय करते देखेंगे. मैं अडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री नहीं हूं, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं की लोग मेरी सनी से तुलना करते हैं.

2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान दिया था विवादित बयान

आपको बता दें कि पूनम पांडे ने एक बार 2011 के वर्ल्ड कप में ये कह कर सनसनी मचा दी थी कि अगर इंडिया जीत गई तो वो सारे कपड़े उतार देंगी. इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हुई की गई थी. लोगों ने इस पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया था.

खुद ही लीक किया था वीडियो

एक बार पूनम पांडे ने अपना बाथरूम सीक्रेट डांस यूट्यूब पर खुद ही रिलीज कर दिया था. इसमें वह बाथरूम में डांस कर रही थीं. बाद में यूट्यूब ने विवादों को देखते हुए वीडियो को ब्लॉक कर दिया था, इस वीडियो से भी इनको खूब ट्रोल किया गया था.

शिल्पा शेट्टी के पति राज के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचीं थीं पूनम पांडे

दरअसल पूनम पांडे का ये विवाद 2019 का है, जब पूनम पांडे ने एक फर्म के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था. उन्होंने ये कॉन्ट्रेक्ट एक ऐप पाने के लिए साइन किया था. लेकिन पूनम के मुताबिक फर्म में शेयर को लेकर भेदभाव किया जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने ये कॉन्ट्रेक्ट वापस ले लिया. लेकिन इसके तुरंत बाद उनके पास प्राइवेट नंबरों से कई तरह के कॉल आने लगे थे. दरअसल पूनम का आरोप था कि उन्होंने इस नंबर का इस्तेमाल राज कुंद्रा से बातचीत के लिए किया था. उन्हीं के खिलाफ इस मामले में वह हाईकोर्ट गईं थीं. तब भी वह सुर्खियों में आ गई थी.