जानिए कौन है तारक मेहता के नए ‘नटुकाका’, घनशयाम नायक की जगह अब इस एक्टर को किया गया है कास्ट

सब टीवी पर प्रसारित होने वाला टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक लंबे अरसे से अपने दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस टीवी सीरियल में दिखाई देने वाले हर एक किरदार ने दर्शकों के दिलों दिमाग पर अपनी छाप छोड़ी है. जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि शो में नटुकाका की भूमिका निभाने वाले घनश्याम नायक लंबी बीमारी के चलते पिछले 2 साल से शो का हिस्सा नहीं थे और बीते कुछ समय पहले ही वह इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए है. लेकिन अब इस शो के मेकर्स असित मोदी इस शो में एक नए नटुकाका को लेकर आए हैं. इस नए नटुकाका के बारे में जानने के लिए दर्शक काफी ज्यादा उत्सुक है. आज हम आपको अपनी पोस्ट के जरिए नए नटुकाका के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि टीवी सीरियल के निर्माता असित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में असित मोदी कहते हुए नजर आ रहे है कि वह है एक खास बात करने के लिए यह वीडियो लेकर आए है. आगे उन्होंने कहा कि, ‘जब भी गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स यानी कि जेठालाल की दुकान की बात होती है तो हम सभी के जेहन में एक नाम आता है वह है नटुकाका. नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले घनश्याम नायक अब हमारे बीच नहीं रहे. वह जहां भी होंगे गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स पर होने वाली कॉमेडी को देख कर हंस रहे होगे. आपके पुराने नटुकाका ने ही अब आप सब लोगों के लिए एक नए नटुकाका को भेजा है.’

इसके बाद तारक मेहता के उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने नए नटुकाका को पेश किया और कहा कि, ‘एक कलाकार आखिर चाहता ही क्या है, बस दर्शकों का प्यार और इस प्यार के लिए वह हमेशा दर्शकों का आभारी रहता है.’ आगे टीवी सीरियल निर्माता कहते हैं कि उन्हें पूरा विश्वास है कि दर्शक उनके सीरियल पर इसी तरह प्यार की बौछार करते रहेंगे. वह सभी से एक ही विनती करते हैं कि, ‘नए नटुकाका को भी पुराने नटुकाका की तरह ही खूब सारा प्यार दे. आशा करते हैं कि यह नटुकाका आप सब की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.’

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि जल्द ही टीवी सीरियल में नजर आने वाले इन नटुकाका का नाम किरण भट्ट है और यह मूल रूप से गुजराती है. किरण नटुकाका का किरदार निभाने से पहले एक थिएटर में काम किया करते थे. यह अभिनेता एक थिएटर में निर्देशक निर्माता और कलाकार हुआ करते थे. बता दे की 77 साल की उम्र में घनश्याम नायक को घातक बीमारी हो गई थी उन्हें 2020 में कैंसर की बीमारी का पता चला था उनकी गर्दन में 8 ट्यूमर निकले थे. अपनी इसी बीमारी के चलते हमारे नटुकाका यानी कि घनश्याम नायक हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए. लेकिन वह उनके चाहने वालों के दिलों में आज भी जिंदा है.